चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षा बलों की बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 जवानों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

Lok Sabha Election : बिहार के गोपालगंज में चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिस बस और ट्रक की टक्कर में तीन जवानों की मौत हो गई है। और 12 जवान घायल हो गए हैं। घटना सिधवलिया इलाके के बरहिमा चौक के पास हुई। मृतकों में बस का ड्राइवर सुरेश उरांव और सिपाही पवन महतो शामिल हैं।

इस घटना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला पुलिस के जवान बस से सुपौल जिले में लोक सभा चुनाव की ड्यूटी में जा रहे थे। इसी दौरान बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसमें एक और जख्मी जवान दिग्विजय कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़े :- Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने वायनाड जीतने के लिए PFI की मदद ली, PM मोदी का आरोप

बताया जा रहा है कि पुलिस की तीन खड़ी बसों को पीछे से ट्रक के टक्कर मारने के बाद आपस में टकरा गईं। हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक जवान जख्मी हो गए। हादसे के बाद सभी जख्मी जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, गोपालगंज पुलिस लाइन से 242 जवान तीन बसों से सुपौल जा रहे थे। (Lok Sabha Election)

इस दौरान तीनों बसें एनएच पर खड़ी कर कुछ जवान बरहिमा मोड़ के समीप एक होटल में भोजन करने लगे। बस से कुछ जवान नीचे उतर गए थे। जबकि कुछ जवान बस में ही सवार थे। इस बीच एक ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दिया। आपको बता दें बिहार में तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है। जिनमें सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर, अररिया और खगड़िया शामिल है। (Lok Sabha Election)

Related Articles

Back to top button