बड़ी खबरः धरसींवा से अनुज शर्मा ने कांग्रेस की छाया वर्मा को हराया

CG Vidhan Sabha Result : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। धरसींवा से अभिनेता अनुज शर्मा करीब 44 हजार वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के छाया वर्मा को हरा दिया है।

बता दें कि यह सीट कांग्रेस के कब्जे में थी। 2018 में कांग्रेस से अनिता शर्मा विधायक थी। 2023 में कांग्रेस ने यहां से पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को टिकट दिया था। छाया वर्मा इससे पहले कांग्रेस से रमेश बैस के खिलाफ सांसद चुनाव भी लड़ी थी। जहां उन्हें हार मिली थी।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh Election Result : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, हाथ से निकल रही सत्ता, राजनांदगांव में खिला कमल

इस सीट से पहली जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से अमित बघेल ने भी ताल ठोकी थी। अमित बघेल करीब एक दशक से छत्तीसगढ़ियावाद की लड़ाई लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्रदेश में मजबूत पकड़ बना ली है। लेकिन राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकी। (CG Vidhan Sabha Result)

कांग्रेस के जीत का खाता भी खुल गया है

कोंटा विधानसभा में कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है। पूरे 17 राउंड की गिनती में कवासी लखमा को 1930 वोट से जीत मिली है। (CG Vidhan Sabha Result)

कोंटा विधानसभा चुनाव

कवासी लखमा (कांग्रेस) – 32613
देवेंद्र तेलाम (जोगी कांग्रेस) – 1383
मड़कमी मासा (बहुजन समाज) – 1067
सोयम मुक्का (भाजपा) – 30683
चनाराम मरकाम (आदिदल) – 2849
जगदीश नाग (आजाद) – 1794
मनीष कुंजाम (निर्दलीय) – 28748
बीड़ा सोढ़ी (निर्दलीय) – 1444

Related Articles

Back to top button