तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, नदी में बहने से 3 की गई जान

Death Drowning in Gujarat: गुजरात के बोटाद में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 2 बच्चे तालाब में नहाने उतरे थे। इस दौरान दोनों गहराई में जाकर डूबने लगे। दोनों की चीख-पुकार सुनकर किनारे बैठे तीन लड़के एक-एक कर तालाब में कूद गए। इस तरह पांचों की डूबने से मौत हो गई। मृतक सभी किशोरों की उम्र 13 से 17 साल के बीच है। सभी एक ही इलाके के निवासी थे।

यह भी पढ़ें:- जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, चार पुलिस अधिकारी निलंबित

हादसे की सूचना मिलते ही SP अपनी टीम और तैयारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पांचों शव को बाहर निकाला। सभी बच्चे महमदनगर इलाके में रहते थे। मृतक जुनैद अल्ताफ काजी के परिवार ने बताया कि इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। पांचों बच्चों के परिवार को नहीं पता था कि दोपहर को वे कब घर से निकले। हादसे से करीब एक घंटे पहले पांचों किशोर मुहल्ले में ही एक दुकान के बाहर बैठे हुए थे। (Death Drowning in Gujarat)

यह भी पढ़ें:- युवाओं के हित में CM बघेल का बड़ा फैसला, ITI प्रशिक्षण अधिकारियों के पद बढ़ाए

पांचो दोस्त थे और अक्सर तालाब किनारे घूमने-फिरने जाते थे। मृतकों की पहचान 16 साल के अहमद उर्फ भावेश वढवाणिया, 13 साल के अशरफ उर्फ रूमित वढ़वाणिया, 17 साल के जुनैद अल्ताफ काजी, 16 साल के असद आरिफ खंभाती और 16 साल के फैजान के रूप में हुई है। इधर, चेन्नई में भी इसी तरह का हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक तमिलनाडु के तिरुचि जिले के श्रीरंगम में कोल्लीदम नदी में नहाने गए एक वेद पदशलाई के तीन छात्र बह गए, जिनकी मौत हो गई है। (Death Drowning in Gujarat)

यह भी पढ़ें:- केंद्र सरकार ने कर्नाटक DGP को बनाया CBI डायरेक्टर, शिवकुमार ने कुछ दिन पहले कहा था नालायक

Related Articles

Back to top button