छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र 2 जनवरी से होगा शुरू, लगाए गए 715 प्रश्न

chhattisgarh assembly winter session: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की शीतकालीन सत्र की शुरुआत 2 जनवरी से होने जा रही है। इस सत्र में तारांकित और अतारांकित प्रश्नों को मिलाकर कुल 715 प्रश्न सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने लगाए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में हम लॉ एंड ऑर्डर, भ्रष्टाचार, आमजन और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे।

यह भी पढ़ें:- PM नरेंद्र मोदी ने की ‘मन की बात’, कोरोना समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

वहीं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि सदन में पिछले 4 साल में भाजपा विधायक खुद एक दूसरे को घेरने में लगे रहते हैं। विपक्षी भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस पर राज्य सरकार को घेर सके। बता दें कि शीतकालीन सत्र के पहले BJP सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया है विपक्ष के हर सवाल का जवाब मिलेगा। (chhattisgarh assembly winter session)

वहीं 2 जनवरी से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष की रणनीति बननी शुरू हो गई है। विपक्ष का दावा है कि उसके हाथ कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर सरकार को सदन में घेरा जा सकता है। वहीं कांग्रेस ने भी विपक्ष के बौछारों की काट खोजनी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि इस बार के शीतकालीन सत्र में क्या-क्या नया खुलासा हो पाता है। (chhattisgarh assembly winter session)

बता दें कि देश में संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 29 दिसंबर तक चलने वाला था, लेकिन 23 दिसंबर को ही दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें हुईं, जो 68 घंटे 42 मिनट तक चलीं। लोकसभा के चालू सत्र की कार्य उत्पादकता 97 प्रतिशत रही। 9 सरकारी विधेयक पुनर्स्थापित किए गए और कुल मिलाकर 7 विधेयक पारित हुए। सदन में लोक महत्व के 374 मामले उठाए गए। इस चर्चा में सदन के 51 सदस्यों ने भाग लिया। चर्चा गृह मंत्री अमित शाह के उत्तर के साथ संपन्न हुई। (chhattisgarh assembly winter session)

Related Articles

Back to top button