BJP का 400 पार का नारा एक षड्यंत्र है: कांग्रेस राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला

CG MP Rajeev Shukla: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साथ ही PM नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार कुछ भी झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं कि मुस्लिम लीग की बात हमने घोषणा पत्र में की। हमने महिलाओं के गहने लेने की बात भी कभी नहीं कही। आज तक कांग्रेस ने सिर्फ देश को दिया ही है। कभी किसी महिला का गहना नहीं लिया। शुक्ला ने कहा कि बीजेपी संविधान के मूलभूत ढांचे में परिवर्तन करना चाहती है। बीजेपी इस बार 200 से कम सीटें पा रही है। चाहे वे लोग कुछ भी कहें, उन्हें भी ये बात मालूम है। न हमारे घोषणा पत्र में इस तरह की कोई बात है और न ही हमारे नेताओं ने कभी कोई ऐसी बात कही है।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर बैज का तंज, कहा- छग में भाजपा के लिए हालत ठीक नहीं…

राजस्थान के बांसवाड़ा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस आपका सोना-चांदी हड़पना चाहती है। आपकी मेहनत की कमाई उनमें बांटेगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं। वहीं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन सबसे आगे है। इससे बीजेपी के नेता बौखला गए हैं। सांसद ने कहा कि इस देश में जवाहर लाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक ने काम किया। इन्हें अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेने में शर्म आती है। ये कुछ भी झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। ये संविधान बदल देंगे। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान और आरक्षण को खत्म कर देंगे। (CG MP Rajeev Shukla)

शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का पूरे देश में सकारात्मक असर है। हम युवाओं को 30 लाख नौकरी देकर सशक्त बनाएंगे। युवाओं को एक साल तक अप्रेंटिसशिप का हक देंगे। अग्निवीर योजना को बंद कर हम सेना में भर्तियां शुरू करेंगे। हर गरीब परिवार की 1 महिला को 1 लाख रुपए सालाना देंगे। छत्तीसगढ़ में दो साल में नक्सलवाद खत्म होने के दावे को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि ये अच्छी बात है, लेकिन BJP पहले अपना इतिहास देखे। 15 साल की BJP सरकार में नक्सलवाद बढ़ा। कांग्रेस सरकार में नक्सली घटना कम हुई थी। उन्होंने कहा कि BJP का 400 पार का नारा एक षड्यंत्र है। (CG MP Rajeev Shukla)

Related Articles

Back to top button