शराब घोटाले में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व शामिल, काम करने वाले CM को जेल में डाला, संजय सिंह का बड़ा दावा

Sanjay Singh Press Conference : दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद रहे आप सांसद संजय सिंह तिहाड़ से बाहर आने के बाद पहली बार प्रेस काॅन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा घोटाला भाजपा ने किया है. संजय सिंह ने कहा कि कैसे कुचक्र रचकर साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया. जो सीएम 2 करोड़ लोगों के लिए काम कर रहा है. उसे जेल में डालने के लिए क्या-क्या किया गया.

यह भी पढ़ें:- न्यायधानी में फर्जी कैंसर सर्जन से सावधान !, सर्जन एसोसिएशन ने की CMHO से शिकायत

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक आरोपी मांगूटा रेड्डी की पीएम मोदी के साथ तस्वीर है. मांगूटा रेड्डी ने 3 बयान दिए. उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए. 16 सितंबर को जब मांगूटा रेड्डी से ईडी ने पहली बार पूछा कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने सच बताया और कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से मिले थे लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में. लेकिन उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया.

10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए. सात में से छह बयानों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन 16 जुलाई को सातवें बयान में उन्होंने अपना रुख बदल लिया और साजिश का हिस्सा बनकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे दिया. 5 महीने की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए.

इसका प्रधानमंत्री से क्या रिश्ता है?
संजय सिंह ने कहा कि 16 जुलाई को जब ये अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देता है तो 18 जुलाई को जमानत हो जाती है. आप समझिए ये क्या साजिश है. इसका प्रधानमंत्री से क्या रिश्ता है? आज की तारीख में वो TDP से चुनाव लड़ रहा है लेकिन प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहा है. इसे शराब कारोबारी बताया जा रहा था, जो मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देता है. अब इसको छिपा लिया गया.

केजरीवाल के खिलाफ बयान दो वर्ना…
संजय सिंह ने शरद रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के एमडी) के घर पर 9 नवंबर 2022 में छापा होता है. उससे अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछा जाता है तो वो मना कर देता है. कुल 12 बयान देता है. 9 नवंबर से उससे पूछताछ शुरू हुई. इस दौरान उस पर दवाब बनाया गया. नहीं माना तो 10 नवंबर को उसकी गिरफ्तारी हो जाती है. इसके बाद 25 अप्रैल तक कुल 6 महीने जेल में रखा गया और कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दो. उसको कहा गया कि बयान दो वर्ना जिंदगी जेल में सड़ जाएगी. वो संजय सिंह तो है नहीं. वो टूट गया और 25 अप्रेल को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया. हमारे वकीलों ने जब बयानों को देखा तो 10 बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे तो ED ने कहा कि बयानों पर भरोसा नहीं. 25 अप्रैल को बयान देने के बाद उसकी जमानत हो जाती है. (Sanjay Singh Press Conference)

55 करोड़ तो भाजपा को दिए गए
संजय सिंह ने आगे कहा कि जिस शरद रेड्डी को भाजपा शराब घोटालेबाज कहती है. ईडी उसे शराब घोटाले में मानती है और जब 6 महीने बाद वो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे देता है तो असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू होता है. गिरफ्तारी के बाद पहला नजराना 5 करोड़ रुपए और फिर 55 करोड़. भाजपा के घोटाले उजागर होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शाम 7 बजकर 14 मिनट पर छापा मारा गया. ढाई घंटे की पुछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

केजरीवाल पर ना कोई दाग था और ना होगा
असली बात ये है कि शराब घोटाला बीजेपी ने किया है. असली घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ. जो बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे उनको छिपा लिया गया. अरविंद केजरीवाल पर ना कोई दाग था और ना होगा. उनका गुनाह ये है कि वो अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बिजली, पानी, बस यात्रा, माता बहनों को हजार-हजार रुपए दिए. (Sanjay Singh Press Conference )

Related Articles

Back to top button