महादेव ऑनलाइन सट्टा एप और नशे के सौदागरों पर कार्रवाई, 12 आरोपी गिरफ्तार

Action On Satta App: दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट करने वाले महादेव एप के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एप की मध्यप्रदेश की वारासिवनी ब्रांच को ध्वस्त किया है। कार्रवाई में 6 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनके पास से 3 लैपटॉप और 14 मोबाइल जब्त हुए हैं। 4 दिन के अंदर 28 लाख के लेनदेन का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- रविवि में शोध चोरी रोकने नई व्यवस्था लागू, थिसिस में कॉपी करने पर होगी कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए लेन देन संबंधी रजिस्टर, लैपटॉप और पासबुक के सूक्ष्म विश्लेषण के बाद और भी कई बड़े खुलासे होने की बात पुलिस कर रही है। बता दें कि ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं सरगुजा की गांधीनगर पुलिस ने नशे के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (Action On Satta App)

आरोपियों के पास से करीब 8 लाख के नशे का सामान बरामद किया गया है। बड़ी बात ये है कि पुलिस अब आरोपियों की संपत्ति की रिकॉर्ड खंगाल कर उनकी संपत्ति की कुर्की की बात कह रही है। आरोपी झारखंड के बताए जा रहे हैं, जो लंबे समय से नशे के सामान की सप्लाई का काम करते थे। इससे पहले रायपुर पुलिस ने राजधानी से दो और दिल्ली के नवादा मेट्रो स्टेशन के पास के एक कमरे में छापा मारकर 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस को आरोपियों को दिल्ली से बस में भरकर रायपुर लाना पड़ा था। सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं। (Action On Satta App)

आरोपी दुबई में बैठकर सट्टा संचालित करने वाले एक दलाल के एजेंट के रूप में काम करते हुए महादेव एप में ID के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट मैच, लक्की-07, डक्कन टाइगर लाइक, कसिनो गेम में सट्टा संचालित कर रहे थे। मामले का खुलासा करते हुए रायपुर ASP ने बताया की स्टेशन रोड स्थित होटल सत्कार गली के पास दुर्ग के बलराम पाठक द्वारा लैपटॉप में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने की जानकारी मिली थी। साथ ही गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट स्थित मेजबान होटल के पास एक समीर खान नामक आरोपी को मोबाइल फोन में महादेव एप का IG बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते पकड़ा गया था।

Related Articles

Back to top button