BSNL ने खेला नया दांव, 250 रुपये में लाया ऐसा प्लान के RELIANCE JIO ने भी जोड़ लिए हाथ, देखें पूरा प्लान

अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरह रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने भी अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमत में इजाफा किया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि, बीएसएनएल (BSNL) एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसने अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस की कीमतों में वृद्धि नहीं की है। Jio और BSNL के पास लगभग एक ही कीमत पर कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) मौजूद हैं।

आज हम बीएसएनएल (BSNL) के 247 रुपये वाले प्लान (Plan) की तुलना रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के 249 रुपये वाले प्लान (Plan) से करने जा रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर किस कंपनी का एक जैसी कीमत में आने वाला कौन सा प्लान (Plan) आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेगा।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ का ‘यश’क्रिकेट में रचा इतिहास,नारायणपुर का किया नाम रोशन,लगातार 2 मैचों में जड़ा 2 तिहरा शतक

बीएसएनएल (BSNL) का 247 रुपये वाला प्लान (Plan)

BSNL ने खेला नया दांव, 250 रुपये में लाया ऐसा प्लान के RELIANCE JIO ने भी जोड़ लिए हाथ

बीएसएनएल (BSNL) का यह सस्ता प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 30 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है। कंपनी इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को 50GB डेटा (Data) दे रही है। जो बिना किसी डेली लिमिट के आता है। हालांकि, 50GB डेटा (Data) लिमिट के खत्म होने के बाद स्पीड 80Kbps रह जाने वाली है। इस प्लान (Plan) में सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और डेली 100 SMS का भी लाभ मिलता है, इतना ही नहीं इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको इरोस नाउ (Eros Now) Entertainment Service का भी लाभ मिलता है।

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 249 रुपये का प्लान (Plan)

BSNL ने खेला नया दांव, 250 रुपये में लाया ऐसा प्लान के RELIANCE JIO ने भी जोड़ लिए हाथ

Reliance Jio के 249 रुपये के प्लान (Plan) में थोड़ा बदलाव किया गया है। यह प्लान (Plan) अब 23 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है। खास बात यह है कि यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा (Data) दिया जा रहा है। इस तरह कुल डेटा (Data) 46GB हो जाता है, यानि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको कुल 46GB डेटा (Data) 23 दिनों की वैलिडिटी (validity) के लिए मिलता है। इसके साथ ही सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 SMS की पेशकश भी इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में की जा रही है। यहाँ आपको बता देते है कि इस रिचार्ज (Recharge) में आपको जियो (Jio) के सभी फ्री ऐप्स (Apps) का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है।

किस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में मिल रहे अधिक लाभ?

देखा जाए तो बीएसएनएल (BSNL) के प्लान (Plan) में वैलिडिटी (validity) और डेटा (Data) दोनों ज्यादा मिलते हैं। बीएसएनएल (BSNL) के प्लान (Plan) के तहत 30 दिनों के लिए 50GB डेटा (Data) मिलता है, जबकि जियो (Jio) अपने ग्राहकों को 23 दिनों में 46GB डेटा (Data) दे रही है। Jio प्लान (Plan) अतिरिक्त लाभों के साथ आता है, जिसमें JioTV, JioSecurity, JioCloud और JioCinema के सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। अगर आपको 4G डेटा (Data) कम में भी चल सकता है तो आप Jio प्लान (Plan) के लिए जा सकते हैं। हालांकि बीएसएनएल (BSNL) को पसंद करने वालों को यह प्लान (Plan) जरूर पसंद आएगा, हालांकि अभी के लिए आपको मात्र 3G डेटा (Data) ही मिलने वाला है, लेकिन सामने आ रहा है कि जल्द ही BSNL 4G नेटवर्क (Network) को भी देशभर में लॉन्च करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button