Khubchand Baghel Yojana: दिल की बीमारी से मासूमों का जीना था मुश्किल, डॉ खूबचंद बघेल योजना ने मिला नया जीवन

Khubchand Baghel Yojana: रायगढ़ के सोनबरसा की रहने वाली कोमल चौहान दूसरी कक्षा में पढ़ती है। बार बार बीमार रहने से कोमल के घरवाले परेशान रहते थे। इसी तरह से चपले गांव की रहने वाली पायल पटेल भी बीमारी की वजह से हंसना मुस्कुराना भूल गई थी। इन दोनों मासूमें के परिजनों को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। दरअसल, पायल और कोमल को दिल की बीमारी थी, जिसे डॉक्टर समझ नहीं पा रहे थे।

यह भी पढ़ें:- Bhent Mulakat Karyakram: जब छात्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा, आपकी मुस्कुराहट का क्या है राज…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करती है। इसी जांच में ये पता चला कि दोनों बच्चियों के दिल में छेद है, जिससे उनका विकास नहीं हो पा रहा है और वो बीमार रहती हैं। इसके बाद कोमल और पायल को डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत रायपुर के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों का निशुल्क इलाज कराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू की गई डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की वजह से ही आज कोमल और पायल जैसी बच्चों की जान बच रही है और वो अपना नया जीवन शुरू कर पा रहे हैं। (Khubchand Baghel Yojana)

CM ने की कई घोषणाएं

इसी बीच जब बच्चों के परिजनों को पता चला कि मुख्यमंत्री खरसिया के चपले गांव में पहुंचे हैं तो दोनों बच्चियां भी परिजनों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने न सिर्फ इन बच्चियों के साथ फोटो खिंचवाई बल्कि इन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया। इसके साथ ही उन्होंने चपले गांव में कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि चपले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा। वहीं काली माता मेला के प्रतिवर्ष आयोजन के लिए  10 लाख रूपए की स्वीकृति भी दी। (Khubchand Baghel Yojana)

CM ने पुलिस सहायता केंद्र चपले का पुलिस चौकी में उन्नयन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के मुताबिक कोतरा में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना होगी। चपले में नवीन सामुदायिक भवन और  पीडीएस भवन का निर्माण भी होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसिया में  सोनोग्राफी और सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी। खरसिया में बालक बालिक ओबीसी छात्रावास का निर्माण होगा। नहरपाली समपार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Back to top button