lumpy disease: लंपी को लेकर अलर्ट जारी, लगातार की जा रही अंतर्राज्यीय सीमा की निगरानी

lumpy disease: धमतरी कलेक्टर PS एल्मा के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय सीमा से लगे गांव, पशु बाजार वाले गांव और पहले पाई गई बीमारी वाले गांवों में प्राथमिकता से पशुओं का टीकाकरण और बाह्य परजीवी नाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राज्य की सीमा से लगे नगरी विकासखंड के ग्राम लिखमा, मैनपुर, बनियाडीह, घुटकेल, बोरई और घुरावड़ में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: – lumpy skin disease: पशुओं को लंपी स्कीन रोग से बचाने दिशा-निर्देश जारी, रिंग वैक्सीनेशन कराने के निर्देश

वहीं पशुओं को रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण और बाह्य परजीवी नाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. MS बघेल से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कुल 156 पशुओं का टीकाकरण और परजीवी नाशक दवाई का छिड़काव किया गया है। उन्होंने बताया कि सतत् निगरानी के लिए जिले में पांच रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है और अंतर्राज्यीय सीमा में लगातार निगरानी की जा रही है। (lumpy disease)

लम्पी स्कीन रोग ग्रस्त क्षेत्र के 10 किमी परिधि में आने वाले सभी पशु बाजारों को आगामी आदेश तक बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं। रोग ग्रस्त क्षेत्रों में पशु मेला, पशु प्रदर्शनी, पशु व्यापार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने कहा गया है। यह रोग वेक्टर के माध्यम से फैलता है अतः पशुओं पर एवं पशुगृह/प्रेक्षत्र में वेक्टर नियंत्रण के लिए जूँ, किलनी नाशक छिड़काव करने तथा सघन जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। (lumpy disease)

रोग ग्रस्त पशुओं के संपर्क में आने वालो व्यक्ति को हमेशा ग्लोब्स (दस्ताने) एवं मास्क पहनकर पशुओं के समीप जाना चाहिए। असामान्य बीमारी के लक्षण पाये जाने पर निकटस्थ पशु चिकित्सालय या पशु औषधालय में सूचना दिया जाये। पशुगृह एवं पशु प्रक्षेत्र से जुड़े सभी को स्वच्छता से जुड़े सभी कदम अपनाए। रोग ग्रस्त प्रक्षेत्र में पशु चिकित्सा दल द्वारा सभी स्वच्छता के कदम उठाते हुए नियमित दौरा तब तक किया जाये जब तक पशु पूर्णतः स्वास्थ्य ना हो जाए। रोग ग्रस्त पशु की मृत्यु होने पर उसे स्वच्छता के सभी नियमों का पालन करते हुये गहरे गड्ढे में चूना डालकर दफनाया जाए।

Related Articles

Back to top button