विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! सत्यनारायण शर्मा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Chhattisgarh Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक और बड़ा झटका लगा। चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई कि वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पंकज शर्मा ग्रामीण विधानसभा से दावेदारी करेंगे। पंकज शर्मा आज ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देंगे। पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें : इतिहास रचने से चंद कदम दूर ISRO, जानें कैसे होगी Chandrayaan 3 की लैंडिंग

वहीं सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस से 7 बार के विधायक हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. (Chhattisgarh Election 2023)

यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान, छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू, फूलोदेवी नेताम को मिली जगह 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है. इसकी कमान संभाली है गृहमंत्री अमित शाह ने. अमित शाह ने पिछले महीने 5 जुलाई और 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ में प्रदेश संगठन की बैठक की थी. (Chhattisgarh Election 2023)

सूत्रों के अनुसार पार्टी विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही मैदान में उतरेगी. हालांकि सूबे का चुनाव पार्टी के सबसे चेहरे पीएम मोदी और छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

Related Articles

Back to top button