इस सरकारी बैंक ने आज से बढ़ाया लोन, लोगों पर पहले से ज्यादा पड़ेगा EMI का बोझ

Bank Ne Loan Badhaya: अगर आप ने भी लोन लिया है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि सरकारी बैंक यानी केनरा बैंक ने सभी अवधि के लिए अपने MCLR और RLLR रेट में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। रेट्स के बढ़ने से लोन लेना महंगा पड़ेगा। वहीं ग्राहकों पर EMI का बोझ पहले से ज्यादा पड़ेगा। बता दें कि केनरा बैंक ने ये फैसला RBI द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद लिया है। ब्याज दरों में ये बदलाव आज यानी 7 अक्टूबर से लागू हो गया है। इसका मतलब आपको इसी महीने से ज्यादा ब्याज देना होगा। (Bank Ne Loan Badhaya)

यह भी पढ़ें:- इस दिग्गज फुटबॉलर ने किया संन्यास लेने का ऐलान, यहां खेलेंगे आखिरी मुकाबला

MCLR रेट में 15 बेसिस प्वाइंट के इजाफे के बाद अब केनरा बैंक का 1 महीने के लिए MCLR रेट 7.05 फीसद, 3 महीने का MCLR रेट 7.40 फीसद और 6 महीने का MCLR रेट 7.65 फीसद हो गया है। जबकि 1 साल के लिए केनरा बैंक का MCLR रेट 1 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 7.90 फीसदी हो गया है। जब आप किसी बैंक से कर्ज लेते हैं तो बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की न्यूनतम दर को आधार दर कहा जाता है। आधार दर से कम दर पर बैंक किसी को लोन नहीं दे सकता। (Bank Ne Loan Badhaya)

इसी आधार दर की जगह पर अब बैंक MCLR का इस्तेमाल कर रहे हैं। MCLR रेट और रेपो रेट का एक दूसरे से लिंक्ड रहने के कारण रेपो रेट बढ़ने से MCLR रेट पर भी प्रभाव पड़ता है। बता दें कि RBI ने 30 सितंबर को एसडीएफ 5.15 प्रतिशत से बढ़कर 5.65 फीसदी कर दिया था। इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने के बाद RBI द्वारा की जाने वाले यह चौथी सीधी बढ़ोतरी है। बता दें कि मई में रेपो दर में 40 बेसिस पॉइंट्स की अप्रत्याशित वृद्धि के बाद जून और अगस्त महीने में RBI ने 50 -50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी। (Bank Ne Loan Badhaya)

Related Articles

Back to top button