बिपरजॉय तूफान को लेकर हाई अलर्ट, कल से 15 जून तक 95 ट्रेनें रद्द

Biperjoy Storm: बिपरजॉय तूफान खतरनाक हो रहा है। पहले ये तूफान पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वो गुजरात की ओर बढ़ रहा है, जिसके 14-15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। इस दौरान 150 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। तूफान के रूट बदलने के बाद SDRF की टीम ने गुजरात के तटीय इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। SDRF की 10 टीमें तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें:- 2 साल के सबसे निचले स्तर पर महंगाई दर, मई में 4.70% से घटकर हुई 4.25%

वहीं मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। 16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है। तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इमरजेंसी मीटिंग की, जिसमें गृह मंत्रालय, NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 जून को दिल्ली में राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। (Biperjoy Storm)

इधर, गुजरात के बिपारजोय प्रभावित क्षेत्रों में आज 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं। जबकि कल से 15 जून तक बिपरजोय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसकी जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 15 जून को दोपहर तक जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा। इस दौरान 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी जा सकती हैं। बिपरजॉय तूफान अरब सागर से 6 दिन पहले उठा था। इसका असर 10 दिनों तक रह सकता है। ये हाल के दिनों में अब तक का सबसे लंबे समय तक रहने वाला तूफान है। (Biperjoy Storm)

एक स्टडी के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव में अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान लगातार और गंभीर होते जा रहे हैं। पिछले चार दशकों में अरब सागर में साइक्लोन के ड्यूरेशन में 80% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि बहुत गंभीर चक्रवातों की समय-सीमा में 260% का इजाफा देखा गया। समुद्र के ऊपर एक चक्रवाती तूफान जितने ज्यादा समय तक रहता है उतनी ही ज्यादा ऊर्जा और नमी जमा होने की संभावना होती है, जिससे तूफान के और ज्यादा खतरनाक होने, जमीन से टकराने के बाद नुकसान पहुंचाने की संभावना बढ़ जाती है। (Biperjoy Storm)

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन में उत्तर-पूर्व भारत के बड़े इलाकों में हल्की बारिश के आसार है। बीच-बीच में कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि पूर्व भारत यानी हिमालय की तराई वाले पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाकों में अगले 36 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में अगले तीन दिन तक अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत यानी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिन तक ओले गिरने का अनुमान है। (Biperjoy Storm)

इसी तरह राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 15 जून को तेज आंधी-तूफान का अनुमान है। पश्चिम भारत यानी कोंकण और गोवा के इलाकों में आज और गुजरात में 15 जून को भारी बारिश का अनुमान है। सौराष्ट्र और कच्छ में 14 जून को अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और 15 जून को तूफानी बारिश का अनुमान है। दक्षिण भारत यानी तटीय कर्नाटक में अगले 36 घंटों में केरल के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार, झारखंड और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले चार दिन तक लू चलने का अनुमान है। 13 जून तक हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू चल सकती है। (Biperjoy Storm)

Related Articles

Back to top button