एंबेसी के पास धमाके के बाद इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Embassy Blast: नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट के बाद इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने अपने नागरिकों से मॉल और बाज़ारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा है.

साथ ही नागरिकों से ये भी कहा गया है कि पश्चिमी लोगों, यहूदियों और इजराइलियों की जगह रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से भी बचें. इसके साथ ही उनसे सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहने की भी अपील की गई है.

एडवाइजरी में इजराइली प्रतीकों को खुले तौर पर प्रदर्शित करने से बचने और असुरक्षित बड़े पैमाने के कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने का भी सुझाव दिया गया है. (Embassy Blast)

जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली पुलिस को सबसे पहले मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे दूतावास के पीछे विस्फोट के बारे में सूचना मिली। सूचना इस्राइली एंबेसी के सुरक्षा गार्ड ने ही दी थी। उसने 100 मीटर दूर एक धमाके की आवाज सुनी थी। सूचना के बाद बाद दिल्ली पुलिस, जिला स्टाफ, स्पेशल सेल, दिल्ली फायर सर्विसेज और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से या आसपास से आग या विस्फोट का कोई संकेत नहीं है। बम खोजी कुत्ता दस्ते और बम निरोधक दस्ते भी मौके पर तैनात था।

जनवरी 2021 में दूतावास के पास एक और दहशत फैल गई थी, जब वहां कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर इस्राइल दूतावास के राजदूत को संबोधित एक पत्र भी मिला था। अंतत: जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर एनआईए को सौंप दी गई, जिसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। (Embassy Blast)

Related Articles

Back to top button