Saria Price Update: सरिया के दामों में फिर भारी गिरावट दर्ज, जानिए क्या है ताजा रेट

Saria Price Update: अगर आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो अभी सबसे सही समय है, क्योंकि देश में सरिया की कीमतों में गिरावट लगातार जारी है। दरअसल, मानसून सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में घर बनाने में काम आने वाली सामग्रियों के दाम महंगे होने वाले हैं। फिलहाल घर बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्रियों जैसे कि सरिया, ईंट और रेत के दाम सस्ते चल रहे हैं। बता दें कि कई दिनों तक लगभग 40 हजार प्रति क्विंटल के आस-पास बिकने वाली सरिया के दाम एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। देश के विभिन्न शहरों में सरिया का रेट 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगा हो गया है। इसके पीछे मानसून सीजन के कारण ज्यादा डिमांड और कम सप्लाई है। बता दें कि मार्च के महीने में सरिया का दाम लगभग 80 से 85 हजार रुपये प्रति क्विंटल के आस पास पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें:- Increase Unmarried Youth: देश के युवाओं को पसंद नहीं आ रही शादी, अविवाहितों की आबादी में हुआ इजाफा

वहीं अभी सरिया की कीमत 51 हजार रुपये से लोकर 61 हजार रुपये के आस पास है। ऐसे में मार्च की कीमतों से तुलना करें तो अभी भी सरिया का रेट लगभग 30 से 35 हजार रुपये तक सस्ता है। जून के महीने में सरिया की कीमतें काफी कम हो गई थी, जहां एक तरफ मार्च में सरिया की कीमत 80-85 हजार रुपये प्रति क्विंटल के आस पास थी। वहीं जून महीने के पहले सप्ताह में सरिया की कीमत कम होकर कई जगहों पर 44 हजार रुपये टन के पास आ गई थी, लेकिन एक बार फिर से सरिया के भाव बढ़ने लग गए हैं। सरिया की कीमतें इस वक्त हर हफ्ते 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से आगे बढ़ रही हैं। (Saria Price Update)

सीमेंट सरिया के दामों में बढ़ोतरी

जानकारों का कहना है कि फिलहाल मार्च-अप्रैल की तुलना में भवन निर्माण सामग्री की कीमतें कम हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोग घर बनवाने के लिए खरीदारी कर लें वरना आने वाले समय में मांग बढ़ने के बाद कीमतों में इजाफा होना तय है। दरअसल, पिछले कुछ समय से निर्माण सामग्री की मांग बढ़ी है, जिससे इनके दामों में इजाफा होने का खतरा भी है। जानकारों की मानें तो सीमेंट, ईंट और सरिए के दामों में इजाफा होने लगे तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि निर्माण सामग्री की मांग बढ़ने लगी है। ऐसे में बाजार की अवधारणा के अनुसार इनकी कीमतों बढ़ रही हैं। (Saria Price Update)

Related Articles

Back to top button