CG Monsoon Session 2023: विधान सभा में विपक्ष ने लगाये नारे, कहा-शराबबंदी करना होगा!

CG Monsoon Session 2023 :  छत्तीसगढ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक हुई। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा – विशेष आबकारी शुल्क में कितने का कलेक्शन हुआ ?गौठान, शिक्षा – स्वास्थ्य के लिए कलेक्शन की राशि का कितना रुपया विभागो को भेजा गया है? जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने बताया – 1059 करोड़ गौठान में गया है, शिक्षा विभाग में 558 करोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- इस दिन मिलेगी PM किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, तारीख का हुआ ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

विपक्ष का आरोप पैसे विभागों में नहीं दिए गए और उसका दुरुपयोग किया गया है। शिवरतन ने पूछा कि शराब बंदी के लिए 3 समितियों के गठन का कार्यकाल कितने समय के लिए निर्धारित किया था, कितना समय बढ़ाया गया और कब कब रिपोर्ट सौंपी गई?

जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि कमेटी में भाजपा से सदस्यों के नाम मांगे गये थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया, जिसकी वजह से देरी हुई है। (CG Monsoon Session 2023)

मंत्री के जवाब पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि आपने जब गंगा जल लेकर शराबबंदी करने की कसम खाई थी तब भाजपा से पूछा था क्या? जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोंकझोंक शुरू हो गयी। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हंगामा कर रहे हैं, शराब बंदी का नारा लगाना शुरू कर दिया। (CG Monsoon Session 2023)

अनुपूरक बजट होगा पेश

CM भूपेश बघेल आज सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इसके अलावा नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप लघु वनोपज सहकारी समिति अनिमितता को लेकर ध्यान आकर्षण और मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले सड़कों की जर्जर स्थिति पर ध्यान आकर्षण पेश कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button