फिर सुर्खियों में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दीवारों पर लिखा- ब्राह्मणों भारत छोड़ो…

Jawaharlal Nehru University: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, कैंपस की दीवारों पर 30 नवंबर की रात को ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे गए। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो, ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा, शाखा लौट जाओ, जैसी धमकियां लिखी मिलीं है। वहीं JNU की महिला प्रोफेसर के केबिन के दरवाजे पर भी ‘शाखा लौट जाओ’ का नारा लिखा मिला, जिन्हें 8 नवंबर 2019 को वामपंथी दल ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की उनकी ही क्लास में बंधक बना लिया था। बता दें कि वंदना को करीब 3 दिन के लिए हिरासत में रखा गया था।

 
यह भी पढ़ें:- RBI ने देश में लॉन्च किया रिटेल डिजिटल करेंसी, जानिए कैसे होगा इस्तेमाल

इधर, JNU की वाइस प्रेसिडेंट शांतिश्री डी. पंडित ने कैंपस में दीवारों पर लिखे गए नारों के मामले में संझान लिया है। उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि कुछ अज्ञात तत्वों ने कैंपस की दीवारों और फैकल्टी रूम के बाहर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे हैं। इसके चलते डीन, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड शिकायत कमेटी के डीन को जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं और मामले में VC को एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। वहीं नारों को लेकर ABVP ने ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन यानी AISA के कम्युनिस्ट छात्रों पर निशाना साधा है। (Jawaharlal Nehru University)

ABVP का कहना है कि वामपंथियों ने खुली सोच वाले प्रोफेसर्स को डराने के लिए उनके चैंबर्स पर धमकियां लिख दी। ABVP ने JNU प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं AISA के सदस्य और JNU के पूर्व प्रेसिडेंट एन साईं बालाजी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता ABVP किस बारे में बात कर रही है। हमने ऐसा कुछ नहीं किया है। ये ABVP ने खुद किया होगा। बता दें कि अप्रैल में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर भगवा झंडे और भगवा JNU के पोस्टर लगे मिले। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झंडे उतरवा दिए। पुलिस का कहना है कि झंडे लगाने वालों की तलाश की जा रही है। JNU किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में आ ही जाती है। (Jawaharlal Nehru University)

Related Articles

Back to top button