Indian Embassy Attacked: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों ने लगाई आग

Indian Embassy Attacked: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों ने आग लगाने की कोशिश की है. हालांकि, इसमें भारतीय दूतावास को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा. सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. मामले की जांच अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े :- Horoscope 5 July 2023: बुधवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है. (Indian Embassy Attacked)

एसफजे के आतंकियों ने दिया वारदात को अंजाम

भारतीय वाणिज्य दूतावास पर इस घटना को सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के 8 जुलाई से विदेश में बने भारतीय दूतावासों को घेरने के ऐलान के अगले ही दिन की गई। यह 6 महीने में दूसरी बार खालिस्तान समर्थकों का भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला है। हमले के बाद भारतीय संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने हिंसा की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। (Indian Embassy Attacked)

Related Articles

Back to top button