राज्य पुलिस अकादमी में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन कल, CM भूपेश होंगे शामिल

Subhashchandra Bose Police Academy: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानी 18 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें सत्र के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल राज्य पुलिस अकादमी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री परिसर में नव निर्मित बैरक का लोकार्पण भी करेंगे। प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षकों के बारहवें सत्र के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री शिव कुमार डहरिया भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- CM भूपेश ने मुनगा-बड़ी, जिमी कांदा, खट्टा भिंडी और कुम्हड़ा का लिया स्वाद

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2021 को अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी का नामकरण देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर करने की घोषणा की थी। इस दौरान नवा रायपुर स्थित राज्य योजना आयोग कार्यालय में नेताजी के नाम पर बने ब्रेनस्टार्म सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण भी किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष का रास्ता अपनाया। (Subhashchandra Bose Police Academy)

उन्होंने कथा कि दुनिया का भ्रमण कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की। वे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके स्मरण से ही जोश का संचार हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस अधिकारी उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदशो पर चलने के लिए प्रेरित होंगे। बताया जाता है कि आजाद हिंद फौज के बनने में जापान ने बहुत सहयोग किया था। आजाद हिंद फौज में करीब 85 हजार सैनिक शामिल थे। इसमें एक महिला यूनिट भी थी, जिसकी कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन थी। पहले इस फौज में वे लोग शामिल किए गए, जो जापान की ओर से बंदी बना लिए गए थे। बाद में इस फौज में बर्मा और मलाया में स्थित भारतीय स्वयंसेवक भी भर्ती किए गए। साथ ही इसमें देश के बाहर रह रहे लोग भी इस सेना में शामिल हो गए। (Subhashchandra Bose Police Academy)

Related Articles

Back to top button