बस और कार के बीच जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Gujarat Road Accident News: गुजरात के नवसारी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया, जिसका इलाज जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लग्जरी बस अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी। घटना जिले के वेसवां गांव में हुई है।

यह भी पढ़ें:- 5 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, डेढ़ सौ से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

वहीं PM नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के 2 लाख और घायलों को 50 हजार की राशि देने की घोषणा की है। हादसे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों का तत्काल इलाज करा रहा है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। (Gujarat Road Accident News)

बता दें कि कार वलसाड से भरूच जा रही थी। इसी बीच अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ के ट्रैक पर बस से टकरा गई। इसमें मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया है। बस में सवार लोग वलसाड के कोलक गांव के रहने हैं, जो अहमदाबाद से एक प्रोग्राम से लौट रहे थे। (Gujarat Road Accident News)

कार में दो लोग सवार थे। इनमें से एक प्रो लाइफ केमो फार्मा कंपनी का कर्मचारी था, जिसकी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं, जिसे इलाज के लिए सूरत रेफर कर दिया गया है। वहीं इससे पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक झपकी लगने से यह हादसा हुआ। उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। (Gujarat Road Accident News)

जानकारी के मुताबिक भारत में साल 2021 में 4 लाख के करीब सड़क हादसे हुए। इनमें 1 लाख के करीब लोगों ने अपनी जान गवांई। जबकि 4 लाख के करीब लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2021’ नाम की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें ये जानकारी दी गई है। बता दें कि ज्यादातर सड़क हादसे जल्द बाजी के चक्कार में होते हैं। क्योंकि जल्दबाजी के चक्कर में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिससे सड़क हादसे होते हैं। इस लापरवाही का खामियाजा कई बार जान देकर भी चुकानी पड़ती है। (Gujarat Road Accident News)

Related Articles

Back to top button