Trending

Breaking News : छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए निकला विज्ञापन

Teacher Recruitment : छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया हैं। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश में चयन एवं नियुक्ति की प्रक्रिया जारी रखने के पश्चात स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इनमें सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद शामिल हैं। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर 06 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से ऑनलाईन भरे जा सकेंगे। इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा व्यापम द्वारा ली जाएगी। जिसकी तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बस्तर एवं सरगुजा संभाग में 12 हजार 489 शिक्षकों की पदों की भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में वाणिज्य विषय के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पद शामिल हैं।

संचालक लोक शिक्षक संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी https://vyapam.cgstate.gov.in/ एवं https://eduportal.cg.gov.in/ पर विस्तृत विज्ञापन देखे जा सकते हैं।

Teacher Recruitment रिक्त पदों की की संख्या

संचालक, लोक शिक्षण व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग)
वाणिज्य – पद -66
गणित – पद – 147
भौतिकी – पद -219

संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक
शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग)
पद – 5772

संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी
सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग)
पद – 6285

कुल रिक्त पद – 12489

विभाग की ओर से जारी आवश्यक दिशा-निर्देश :-

01. विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हतायें, आयु सीमा निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी https://vyapam.cgstate.gov.in/ एवं https://eduportal.cg.nic.in/ पर विस्तृत विज्ञापन में देखे जा सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
02. परीक्षा की तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जायेगी।
03. आवेदन पत्र व्यापम की वेबसाइट पर दिनांक 06.05.2023 को प्रातः 10 बजे से भरे जा सकेंगे।
04. उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में दायर एस. एल. पी. (सी) कमांक 019668 / 2022 में पारित होने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन रहेगी।

Teacher Recruitment: 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकला विज्ञापन

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने इन 14 मोबाइल एप्स पर लगाया बैन, जानिए क्या है वजह

Related Articles

Back to top button