सर गौरीशंकर श्रीवास्तव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Talent Award Ceremony : सर गौरीशंकर श्रीवास्तव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हरदिया साहू समाज भवन में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम.के. वर्मा (कुलपति छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई) एवं अतिथि विशेष रोक्तिमा यादव IAS (सी.ई.ओ. जिला पंचायत धमतरी) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हीरा महावर (मुख्य ट्रस्टी) एवं मंच पर सुरजीत नवदीप सर, ओमप्रकाश देव, अशोक पवार विनोद पाण्डेय उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:- 11 सितंबर से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, सरकार की इस योजना का उठाए फायदा

कार्यक्रम (Talent Award Ceremony) का प्रारंभ मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया. तत्पश्चात नाथूजी जगताप स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. संस्था की ओर से अनुराग महावर, अजय छाजेड एवं रमेश पंजवानी द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. अशोक पवार के द्वारा संस्था द्वारा आयोजित गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी. एवं डॉ. हीरा महावर (मुख्य ट्रस्टी) ने सर गौरीशंकर श्रीवास्तव चैरिटेबल ट्रस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता (Talent Award Ceremony)में स्थान बनाने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमे हिंदी माध्यम में प्रथम स्थान पर अमन देवांगन पिता जय प्रकाश देवांगन, द्वितीय स्थान पर सौरभ देवांगन पिता प्रदीप देवांगन नाथूजी जगताप उ.मा. शाला, तृतीय गौरव देवांगन पिता प्रेमलाल देवांगन मेनो नाइट उ.मा. शाला, चतुर्थ स्थान पर कुमारी लिशा गायकवाड पिता प्रदीप गायकवाड, पंचम स्थान पर मिर्जा उमेरराजा पिता मिर्जा जब्बार वेग ज्ञान अमृत उ. मा. शाला तथा अंग्रेजी माध्यम में प्रथम कुमारी रश्मि गंजीर पिता स्वरूप कुमार गंजीर (मनोनाइट स्कूल), द्वितीय पीयूष साहू पिता तामेश्वर साहू मॉडल स्कूल, तृतीय सेजस कौशल पिता राजाराम कौशल, चतुर्थ जीवेश पाण्डेय पिता तामेश्वर प्रसाद पाण्डेय मनोनाइट स्कूल एवं पांचवा ओजस्वी वर्मा पिता प्रवीण वर्मा ( टैलेंट पब्लिक स्कूल) ने प्राप्त किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एमके वर्मा कुलपति स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई छत्तीसगढ़ मैं अपने उद्बोधन में बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी भी शिक्षा के क्षेत्र में करियर के लिए विशेष कार्यक्रम कर रही है स्कूल शिक्षामित्र के नाम से उन्होंने भविष्य में कैरियर निर्माण के लिए शासन की कौन-कौन सी योजनाएं हैं वह स्कूल शिक्षामित्र के माध्यम से प्रसारित करने पर संस्था को धमतरी में विश्वविद्यालय के साथ मिलकर स्कूल शिक्षामित्र कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए जोर दिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत के सीईओ श्रीमतिरोक्तिमा यादव जी ने अपने उद्बोधन में धमतरी जिले के दूरस्थ अचलो में शिक्षा के प्रसार में शासकीय शिक्षक सेवा मैं ओमप्रकाश देव जैसे समर्पित शिक्षक की बधाई देते हुए दूरस्थ अंचल में शिक्षा व्यवस्था को और बढ़ने पर शासकीय योजनाओं को पहुंचने पर जोर दिया

संस्था की ओर से सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सुरजीत नवदीप धमतरी एवं ओमप्रकाश देव मा. शा. मसूलखोई, नगरी का सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया.

संस्था द्वारा शिव सिंग वर्मा कन्या उ.मा.शा.वि., नाथूजी जगताप उ.मा.वि., डॉ. शोभाराम देवांगन उच्च मा.वि., शासकीय उच्च मा.शा.वि.कोलियरी, शा. उ. मा. वि., रुद्री, शासकीय उच्च मा.शा. वि. सोरम के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वर्ष भर की फीस राशि प्रदान की गई. कार्यक्रम के अंत में संस्था के सदस्यों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक गण एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राकेश झवर द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button