Lok Sabha Elections 7th Phase : आज शाम थम जाएगा आखिरी चरण के प्रचार का शोर, 1 जून को होगी वोटिंग

Lok Sabha Elections 7th Phase : लोकसभा चुनाव के रण के आखिरी मुकाबले में अपना दमखम दिखाने के लिए सभी राजनीतिक दल जुट गए है. उत्तर प्रदेश समेत देश में आज 7वें चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा।

यह भी पढ़े :- IND vs PAK ISIS Threat : भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले की धमकी, ISIS ने दी है धमकी

सातवें चरण  (Lok Sabha Elections 7th Phase) में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल हैं.एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए यही दौर अंतिम और यही दौर भारी रहने वाला है।

7वें चरण (Lok Sabha Elections 7th Phase) की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. 13 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे प्रचार थमेगा. महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर में 1 जून को वोटिंग होगी.देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर में 1 जून को मतदान है।

बलिया, गाजीपुर, चंदौली में भी 1 जून को वोटिंग होगी.वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में 1 जून को मतदान है.आज शाम 6 बजे इन सीटों पर प्रचार थम जाएगा , इसी के साथ सातवें चरण में वाराणसी में भी चुनाव होगा.ये वही सीट है, जहां से पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।

किस राज्य में कौन सी सीटों पर मतदान होगा, नीचे पढ़िए डिटेल

1. बिहार (8 सीटें): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
2. हिमाचल प्रदेश (4 सीटें): कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
3. झारखंड (3 सीटें): राजमहल, दुमका, गोड्डा
4. ओडिशा (6 सीटें): मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
5. पंजाब (सभी 13 सीटें): गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
6. उत्तर प्रदेश (13 सीटें): महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज
7. पश्चिम बंगाल (9 सीटें): दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
8. चंडीगढ़ (1 सीट): चंडीगढ़

Back to top button