रायपुर। छत्तीसगढ़
रायपुर में कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से यहां का तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिससे लोग उमस और गर्मी के कारण परेशान होने लगे है। शनिवार को राजधानी रायपुर का पारा 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया है।
धार्मिक नजरिये से बहुत ही पावन है अगस्त का महीना, पढ़ें इसकी खासियत
मौसम विज्ञानियों के अनुसार यह तापमान सामान्य तापमान से 3 डिग्री अधिक है। कुछ दिनों तक यहां बारिश के आसार नहीं है, इसीलिए मौसम विभाग ने तापमान के स्थिर रहने के संकेत दिए हैं।
अगले 24 घंटे तक ऐसा रहेगा देशभर के मौसम का हाल, इन जगहों पर बारिश की संभावना
इस समय सिर्फ रायपुर में ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी ऐसा कोई भी सिस्टम सक्रीय नहीं है जिससे बारिश की संभावना हो। अगले तीन-चार दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश के कोई संकेत नहीं है। साथ ही मौसम के साफ़ होने से तापमान के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।