रायपुर:महापौर एजाज ढेबर के सानिध्य में संचालित होने वाली छत्तीसगढ़ ब्यूटीशियन क्वीन एंड टैलेंट अवार्ड शो का आगाज 20 अक्टूबर को होने वाला हैं। जो राजधानी रायपुर के फाफाडीह चौक स्थित होटल वेंनिंगटन कोर्ट में आयोजित होगी। जिसमें शिरकत करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी और जरीन खान आने वाली हैं।
इसे भी पढ़े: श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ
इस शो के संबंध में वीडियों जारी करते हुए अभिनेत्री जरीन खान ने कहा सभी लोगो को मेरा नमस्कार मेेरा नाम है जरीन खान और मै 20 अक्टूबर को। जहां होने जा रहा है छत्तीसगढ़ ब्यूटीशियन क्वीन एंड टैलेंट अवॉर्ड शो होटल वेंनिंगटन कोर्ट में सभी ब्यूटी एक्सपर्ट के लिए । इस शो को ऑर्गेनाइज किया है ममता शर्मा और अभिलाषा राठौर ने ये जो आयोजक है वो ब्यूटी इंडस्ट्री को एक अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं। तो इस मौके को जाने ना दे और ज्यादा से ज्यादा पार्टिसिपेट करें। इस शो को नेकस्ट लेवल पर ले जाने के लिए रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर बहुत ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं। शो को खुशी वेलफेयर समिती , राजश्री निवास और सीमा मेकओवर भी सपोर्ट कर रहे हैं, तो सब हो जाईए तैयार मिलते है रायपुर में
बॉलीवुड एक्टर अफताब ने कहा आइए ब्यूटी इंड्रस्ट्री को नेक्सट लेवल पर लेजाए
वहीं इस शो के संबंध में वीडियो जारी करते हुए अभिनेता अफताब ने कहा – मै आ रहा हूं 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के खूबसूरत शहर रायपुर में छत्तीसगढ़ ब्यूटीशियन क्वीन एंड टैलेंट अवॉर्ड शो में शिरकत करने। जो रायपुर के होटल वेंनिंगटन कोर्ट में आयोजित हो रही हैं। जिसे ऑर्गेनाइज किया है ममता शर्मा और अभिलाषा राठौर ने । हमारे ऑर्गेनाइजर ब्यूटी इंडस्ट्री को एक अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं, तो आइए इस शो में पार्टिसिपेट करे। शो को सपोर्ट कर रहे है रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर खुशी वेलफेयर समिती , राजश्री निवास और सीमा मेकओवर। तो आईए सब हो जाइए तैयार मिलते है रायपुर मेें