Trending
BREAKING News : 16 दिन बाद कवर्धा से हटा कर्फ्यू, इस समय तक खुलेंगी दुकाने

रायपुर : 5 अक्टूबर से कवर्धा में लगे कर्फ्यू में अब लोगों को छूट मिली है। सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक दुकान खुल सकेंगें। दूध और न्यूज पेपर हॉकर सुबह 06 बजे से कार्य कर सकेंगे। वहीं जिले के निवासी परिचय पत्र के साथ कवर्धा शहर में प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि आगामी आदेश तक जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी साथ ही शहर के आसपास 5 किमी तक किसी भी धरना, रैली, जुलूस एवं सभा करने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने यह आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें : कुदरत का आफत, अब ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी