Magadh Express Accident: बिहार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग (Magadh Express Accident) टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
यह भी पढ़े :- मां बनीं दीपिका पादुकोण, बेटी को दिया जन्म, रणवीर सिंह के घर गूंजी किलकारियां
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया, “यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।” चंद्रा के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बक्सर के सहायक स्टेशन प्रबंधक विंध्याचल पांडेय ने यहां बताया कि हादसा दिन में तकरीबन 11:07 बजे पर हुआ। इस घटना के बाद फिलहाल इस रेलखंड पर परिचालन ठप है।बक्सर से रेल का इंजन भेजा गया गया है जो बटे हुए ट्रेन को रघुनाथपुर स्टेशन पर ले जाया जा रहा है और फिर क्षतिग्रस्त बोगी को हटाकर शेष ट्रेन को आगे गंतव्य तक भेजने की कारवाई की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस (Magadh Express Accident) डुमरांव रेलवे स्टेशन से तकरीबन 11:00 बजे खुली और 11:06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज से आगे बढ़ी। ए मिनट के बाद ही धरौली हाल्ट के समीप जोरदार आवाज के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। चालक ने जब इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका और नीचे उतर कर देखा तो यह ज्ञात हुआ कपलिंग टूट जाने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बट गई थी।
राहत कार्य में जुटे रेल कर्मी
वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेन का आधा हिस्सा तेजी से आगे बढ़ गया. हालांकि लोको पायलट ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रेन को रोका. इस बीच बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. ट्रेन के दो टुकड़ों में होने की खबर मिलने के बाद स्थानीय रेल प्रशासन के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।