Train Canceled CG: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने फिर 35 ट्रेनों को किया रद्द, लगातार 4 महीने से बंद पड़ी ट्रेनें

Train Canceled CG: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे ने फिर एक बार 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने तीसरी बार ट्रेनों को रद्द किया है। मार्च महीने से बंद 35 ट्रेनों को अब 9 जुलाई तक कैंसिल करने का आदेश जारी किया गया है। ट्रेनों को कैंसिल करने के लिए रेलवे ने न तो कोई कारण बताया है और न ही यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें:- Janjgir Champa News: ये गांव राहुल, राहुल पुकार रहा है…जल्द घर लौटेगा राहुल साहू

कोरोना के बाद से छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की ओर से मनमानी की जा रही है। स्थिति यह है कि यहां के यात्रियों को पहले कोरोना के नाम से ट्रेन सुविधा से वंचित किया गया। अब रेलवे बोर्ड के आदेश का हवाला देकर जोन मुख्यालय से ट्रेनों का परिचालन 15 दिन के लिए फिर कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे की ओर फरवरी-मार्च महीने से 34 ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है। फरवरी-मार्च में पहले एक महीने के लिए गाड़ियों को कैंसिल किया गया। इसके बाद जब ट्रेनें शुरू करने की बारी आई, तब मई में दोबारा सभी 34 ट्रेनों को 24 तक के लिए कैंसिल कर दिया गया। वहीं, अब इन गाड़ियों को 9 जुलाई तक रद्द रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। ( Train Canceled CG)

ट्रेनों का कैंसिलेशन बढ़ाया

वहीं रेलवे के अफसरों ने कोयला संकट और कोयला परिवहन करने के बहाने ट्रेनों को कैंसिल करने की बात कही है। हालांकि अधिकारी अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने के बजाए ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे रेलवे बोर्ड के आदेश का हवाला दिया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि कोयला परिवहन करने के नाम से ट्रेनों का कैंसिलेशन बढ़ाया गया है। ( Train Canceled CG)

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द और प्रभावित

  • रेलवे के मुताबिक 24 जून से 8 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 जून से 8 जुलाई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुरी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27 जून और 4 जुलाई को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून और 6 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून और 6 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून और 7 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27, 30 जून, 4 जुलाई और 7 जुलाई को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
  • 29 जून और 2, 6 समेत 9 जुलाई को गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून और 05 जुलाई को गाड़ी संख्या 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून एवं 7 जुलाई को गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24, 25 जून और 1, 2 एवं 8 जुलाई को गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26, 27 जून और 3, 4 व 10 जुलाई को गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 जून और 3 जुलाई को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून एवं 5 जुलाई को गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27, 28 जून और  4 समेत 5 जुलाई को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर–भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून और 2, 7 समेत 9 जुलाई को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25, 30 जून और 2, 7 समेत 9 जुलाई को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून और 3, 5, 10 समेत 12 जुलाई को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर -बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर और रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 जून से 8 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 जून से 8 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 28 जून को बिलासपुर से चलने वाली 17481बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।
  • 11 और 14 जुलाई को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ रद्द रहेगी।
  • 12 और15 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ रद्द रहेगी।
  • 4, 6, 11 और 13 जुलाई को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी।
  • 3, 5, 10 और 12 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी।

बताया जा रहा है कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मण्डल में पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन मे दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए 7 से 16 जुलाई तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसकी वजह से कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन में 28 जून को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का काम किया जाएगा। ( Train Canceled CG)

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस (Chhattisgarh Train Canceled) आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।

Related Articles

Back to top button