Triple Murder in Surajpur: छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर जिले का है, जहां पत्रकार संतोष टोप्पो के परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। 20 से 25 लोगों ने मिलकर पत्रकार के माता-पिता और बड़े भाई की हत्या की है। फिलहाल पुलिस हत्या के आरोप में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मृतकों के करीबी रिश्तेदार हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले खड़गवां थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को फिर जगन्नाथपुर गांव में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्रकार के परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें:- Badminton Competition : अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायपुर के मनीषी सिंह ने जीता दो स्वर्ण पदक
जमीन से जुड़ा मामला प्रतापपुर के न्यायालय में विचाराधीन था। इसमें डिग्री माघे टोप्पो के पक्ष को मिली थी। गुरुवार को माघे टोप्पो के परिवार और उनके तीन भाईयों के साथ खड़गवां थाने में पुलिस के सामने समझौता हुआ था, जिसमें कहा गया था कि उस जमीन पर माघे टोप्पो का परिवार खेती कर सकता है। शुक्रवार को विवादित जमीन पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (उम्र 30) अपनी मां बसंती टोप्पो (उम्र 55) और पिता माघे टोप्पो (उम्र 57) के साथ खेती करने पहुंचे थे, जहां वे जमीन पर सरसों बोने के लिए जुताई करा रहे थे। इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को मिली तो दोपहर में माघे टोप्पो के भतीजों समेत करीब 20 से 25 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। (Triple Murder in Surajpur)
कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट
विवाद के बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से चारों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर कल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया, जिसकी वजह से नरेश और बसंती टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद हमलावर डरकर भाग निकले। इसके बाद उमेश टोप्पो ने अपने भाई पत्रकार संतोष टोप्पो को घटना की सूचना दी। साथ ही अपने पिता को माघे टोप्पो को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नरेश, बसंती और माघे टोप्पो के सिर पर ढाई-ढाई इंच के गड्ढे मिले हैं। घटना में शामिल और गिरफ्तार आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। (Triple Murder in Surajpur)