नई दिल्ली में UPSC की फ्री कोचिंग करने का मौका, छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा फायदा

UPSC Free Coaching: छत्तीसगढ़ आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की नई दिल्ली में योजना अंतर्गत फ्री कोचिंग के माध्यम से तैयारी करने के लिए राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के इच्छुक और पात्र युवक-युवती अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 यानी कल रात 12 बजे तक निर्धारित है। ऑनलाइन आवदेन जमा करने के लिए वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in या https://hmstribal.cg.nic.in है।

यह भी पढ़ें:- राज्यपाल डेका ने उपराष्ट्रपति धनखड़ और PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

चयन के लिए पात्रता और शर्तें

इसके लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं। आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से हो और छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो। आवेदक भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और छत्तीसगढ़ शासन की ओर से घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित है या नहीं, यह सिद्ध करने का दायित्व आवेदक का होगा और इस संबंध में आवेदक की ओर से गलत विवरण प्रस्तुत किया जाता है तो उसे इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। 01.08.2024 की स्थिति में न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल हो। (UPSC Free Coaching)

कॉलेज से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो

आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदको के लिए आय सीमा का कोई बंधन नहीं है और अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके पालकों की वार्षिक आय क्रीमीलेयर के लिए निर्धारित आय सीमा तक है, वे प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इस के लिए सक्षम अधिकारी की ओर से जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हों, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जाएगा। (UPSC Free Coaching)

कोचिंग अवधि और निर्धारित सीट

विज्ञापन से संबधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से अवलोकन और डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं। नवीन 135 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन, वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त होने के अधीन होगी। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए सामान्य अनुदेश साल 2024-25 में प्रशिक्षण की अवधि अंतर्गत कोचिंग की अवधि अधिकतम 10 माह की होगी। (UPSC Free Coaching)

साक्षात्कार के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

साक्षात्कार के लिए चयनित होने पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसका व्यय योजना से वहन किया जायेगा। कोचिंग का निर्धारण, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से सूचीबद्ध (इम्पेनल्ड) कोचिंग संस्थाओं में जो नईदिल्ली स्थित है, से होगा। योजनांतर्गत निर्धारित सीटें 50 सीटे +135 सीट = 185 सीट (ST-50%, SC-30%, OBC-20%) (प्रत्येक वर्ग में 33% महिलाओं के लिए आरक्षित) नवीन 135 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन, वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त होने के अधीन होगा। (UPSC Free Coaching)

Back to top button