Samsung ने लॉन्च किया F04 स्मार्टफोन, सिर्फ 7499 रुपए में मिल रहा फोन

Samsung New Smartphone: मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए मार्केट में अभी बहुत सारे ऑप्शन है। इसी बीच आपको एक और अच्छा ऑप्शन मिल रहा है। दरअसल, सैमसंग ने भारत में अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी F04 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर की (6.5 इंच) का HD प्लस डिस्प्ले मिलता है। ये जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

यह भी पढ़ें:- राजधानी में 25वीं मंजिल से टूटकर गिरी लिफ्ट, एक युवक की मौत, 3 घायल

सैमसंग गैलेक्सी F04 में 4 GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9 हजार 499 रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में कस्टमर इस फोन को 7 हजार 499 रुपए में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी F04 12 जनवरी से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा। कंपनी फोन के लिए 1 साल की और इन-बॉक्स एसेसरीज पर 6 माह की मैन्युफैक्चरर वारंटी दे रही है। (Samsung New Smartphone)

सैमसंग गैलेक्सी F04 फोन में 5000 mAh की क्षमता वाली लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो 10W के चार्जर को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी F04 के रियर पैनल पर f/2.2 अपर्चर के साथ 13+2 मैगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इससे 30 फ्रेम/सेकंड पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं इसके फ्रंट में 5 MP का सैल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर (6.5 इंच) की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले कस्टमर को हाई डेफिनेशन व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। (Samsung New Smartphone)

वहीं फोन में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 सोफ्टवेयर पर काम करता है। यह टू टाइम अपग्रेटेड OS है। कंपनी इसे मल्टीटास्किंग गैमिंग फोन कह रही है। फोन में परफॉरमेंस के लिए 4GB रैम दी गई है, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया सकता है। प्रोटेक्शन के लिए फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है। (Samsung New Smartphone)

कंपनी ने कनेक्टीविटी के लिए फोन में 4G/3G/2G सपोर्ट ड्यूल सिम+ माइक्रो एसडी कार्ड, 3.5MM का हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई अवेलेबल है। इसके अलावा GPS और A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन में लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रोक्सीमिटी सेंसर और एक्सलेरोमीटर जैसे सैंसर दिए गए हैं। ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये अफोर्डेबल प्राइज में मिल रहा है। (Samsung New Smartphone)

Related Articles

Back to top button