Trending

इन कंपनियों ने पेश किए ईयरली रिचार्ज प्लान, एक रिजार्च में सालभर मिलेंगे ये सभी फायदे

Yearly Recharge Plan: अगर आप भी हर महीने मोबाइल रिचार्ज करने से तंग आ गए हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, देश की टेलीकॉम कंपनियों ने ईयरली रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिससे आप एक बार रिचार्ज करके पूरे साल मोबाइल चला सकते हैं। बता दें कि वोडाफोन आईडिया ने सालभर की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च किया है। नए अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान की कीमत 2 हजार 999 रुपए है। इसमें अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कलिंग के साथ यूजर को एक साल के लिए 865GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- JIO ने खत्म की मोबाइल यूजर्स की परेशानी, अब 200 से भी कम में महीनेभर चलेगा फोन

बता दें कि जियो और एयरटेल भी 2 हजार 999 रुपए कीमत वाले प्लान ऑफर कर रहे हैं। वोडाफोन आइडिया का 2999 रुपए वाला प्लान कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ कुल 850GB डाटा ऑफर किया जाता है। हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा बिंज ऑल नाइट और वीआई मूवीज एंड टीवी क्लासिक जैसी सर्विसेज की सुविधा मिलती है। वहीं जियो का 2999 रुपए वाला प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 2.5GB डाटा यानी कुल 912.5GB मिल रहा है। (Yearly Recharge Plan)

हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसमें आपको जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल के 2999 रुपए वाले प्लान में भी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 2GB यानी कुल 730GB मिल रहा है। इसमें भी हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक पर 100 रुपए का कैशबैक ऑफर किया जाता है। (Yearly Recharge Plan)

बता दें कि जियो अपने मोबाइल यूजर्स को कई ऐसे प्लान ऑफर करता है, जिसमें 200 रुपए महीने से भी कम में आपका मोबाइल महीनेभर चलेगा। इतना ही नहीं इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। बता दें कि 155 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 2 GB डाटा मिलता है। वहीं डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट रुकेगा नहीं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। इसमें मैसेजिंग के लिए 1000 SMS मिलेंगे। इसमें आपको जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा है। (Yearly Recharge Plan)

Related Articles

Back to top button