
5th 8th Class Timetable: छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा 5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा 2025 की समय-सारिणी जारी कर दी है। कक्षा 5वीं की परीक्षा 17 मार्च और कक्षा 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 5वीं के लिए 17 मार्च को गणित, 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिंदी और 27 मार्च को पर्यावरण विषय की परीक्षा सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह कक्षा 8वीं की परीक्षा 18 मार्च को गणित, 22 मार्च को हिंदी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत-उर्दू विषय की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित होंगी।
यह भी पढ़ें:- बलौदाबाजार के राइस मिलर पर 9 लाख 50 हजार का जुर्माना, कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड अब सिर्फ परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से स्कूलों में डाउनलोड किए जा सकते हैं। छात्र अपनी स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि वे इसे सीधे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 18 मार्च 2025 को खत्म होगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी। (5th 8th Class Timetable)
44 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। इस साल भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। बता दें कि 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड को सीधे बोर्ड की वेबसाइट से नहीं डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए स्कूल कोड डालना अनिवार्य है। इसलिए बच्चे स्कूल से ही एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। (5th 8th Class Timetable)