69th National Film Awards: आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन और कृति सेनन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

69th National Film Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट कलाकारों और तकनीशियनों को 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया. राष्ट्रपति ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. इस साल 24 अगस्त को 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी.

किन्हें दिए जाते हैं ये पुरस्कार ?

भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष फिल्म, साहित्य और कला के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. इस इवेंट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आज दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं अल्लू अर्जुन, एसएस राजामौली और एम एम किरावनी सोमवार को दिल्ली पहुंचे.

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

आर माधवन द्वारा निर्देशित ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को साल 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार

वहीं अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है. आलिया भट्ट और कृति सेनन ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड

वहीं पल्लवी जोशी को ‘कश्मीर फाइल्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड और पंकज त्रिपाठी को ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला.

‘द कश्मीर फाइल्स’ को नरगिस दत्त पुरस्कार

आरआरआर को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘एकदा काय जाला’

सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘एकदा काय जाला’ के लिए घोषित किया गया. निखिल महाजन ने ‘गोदावरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता.

श्रेया घोषाल को भी मिला सम्मान

वहीं सृष्टि लखेरा द्वारा निर्देशित ‘एक था गांव’ को साल की सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का खिताब दिया गया है. श्रेया घोषाल को फिल्म ‘इराविन निज़ल’ के गाने ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार मिला और काला भैरव को फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘कोमुराम भीमुडो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का पुरस्कार मिला. (69th National Film Awards)

यह भी पढ़ें:- CG NEWS : चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी चेकिंग के दौरान लाखों रुपये बरामद

प्रेम रक्षित को ‘आरआरआर’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिलेगा। देवी श्री प्रसाद और एम.एम. कीरावनी को ‘पुष्पा द राइज’ और ‘आरआरआर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार मिलेगा. शूजीत सरकार की जीवनी पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा ‘सरदार उधम सिंह’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला. इसने सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन पुरस्कार भी जीतेवहीं भाविन रबारी को गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिलेगा. बकुल मटियानी को उनकी कृति स्माइल प्लीज़ के लिए गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार मिला. (69th National Film Awards)

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट फीचर फिल्म – रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन)
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट एक्टर – अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
बेस्‍ट एडिटर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर- पंकज त्र‍िपाठी (मिमी)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस- पल्‍लवी जोशी (द कश्‍मीर फाइल्‍स)
बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्‍पा)
बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- आरआरआर बेस्‍ट कोरियोग्राफी- आरआरआर बेस्‍ट स्पेशल इफेक्ट्स- आरआरआर
बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म- छेलो शो
बेस्‍ट मिश‍िंग फिल्‍म- बूम्‍बा राइड
बेस्‍ट असमी फिल्‍म- अनुर
बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म- कालोखो
बेस्‍ट कन्नड़ फिल्‍म- 777 चार्ली
बेस्‍ट मैथ‍िली फिल्‍म- समांतर
बेस्‍ट मराठी फिल्‍म- एकदा के जाला
बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म- होम
बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)
बेस्‍ट डायरेक्‍टर- बकुल मटियानी (स्‍माइल प्‍लीज)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन फैमिली वैल्‍यूज- चंद सांसें (हिंदी)
बेस्‍ट सिनमेटोग्राफर- बिट्टू रावत (पत्तल टी)
बेस्‍ट इन्‍वेस्‍ट‍िगेटिव फिल्‍म- लुकिंग फॉर चालान (अंग्रेजी)
बेस्‍ट एजुकेशनल फिल्‍म- सिरपिगलिन सिपांगल (तमिल)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू- मिथु दी (अंग्रेजी), वन टू थ्री (मराठी, हिंदी)
बेस्‍ट एनवायरनमेंटल फिल्‍म – मुन्‍नम (मलयालम)
नरगिस दत्त अवॉर्ड 2023- द कश्मीर फाइल्स (विवेक अग्निहोत्री)

Back to top button