अमित शाह ने किया वादा, कहा – अयोध्या में राम मंदिर का मुफ्त दर्शन कराएगी BJP

Telangana Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना के सभी निवासियों के लिए अयोध्या में राम मंदिर की मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी. गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और देरी की.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन किया था और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. शाह ने रैली में मौजूद लोगों से तेलंगाना में भाजपा को चुनने की अपील की. उन्होंने पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का बीजेपी का वादा भी दोहराया. (Telangana Election 2023)

यह भी पढ़े :- कांग्रेस ने जारी किया प्रदेश सचिव समेत 5 को नोटिस, चुनाव में किया था ये काम

शाह ने लगाए ये आरोप
केसीआर के दलित को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनाने के वादे को याद कराते हुए शाह ने कहा कि केसीआर दो बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं और अब वह केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक संयुक्त आंध्र प्रदेश के लिए 2 लाख रुपये आवंटित किए, उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने अकेले तेलंगाना को 2.50 लाख करोड़ रुपये दिए। शाह ने कहा कि केसीआर की सरकार में युवाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हुई है। तेलंगाना लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) की छह श्रेणियों की परीक्षाओं में 16 बार प्रश्न पत्र लीक हुए। भर्ती में भ्रष्टाचार के कारण युवाओं को आत्महत्या करनी पड़ी। (Telangana Election 2023)

Related Articles

Back to top button