मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता की हालत गंभीर, CM ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल-चाल

CM Bhupesh Meet Father: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, 21 अक्टूबर को CM के पिता को ब्रेन और स्पाइन से जुड़ी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनका इलाज जारी है। इस बीच CM भूपेश बघेल ने अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती अपने पिता की तस्वीर भी सोशल मीडिया में साझा की और कहा कि बाबूजी अस्वस्थ हैं। उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं। उनकी जिजिविषा मेरे लिए प्रेरणा हैं।

यह भी पढ़ें:- अमित शाह ने किया वादा, कहा – अयोध्या में राम मंदिर का मुफ्त दर्शन कराएगी BJP

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक 89 साल के नंदकुमार बघेल को ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी है और उसके साथ-साथ उन्हें अनियंत्रित डायबिटीज भी है। 21 अक्टूबर को उन्हें जब भर्ती किया गया तब दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था। शरीर में इन्फेक्शन के चलते उन्हें वेंटीलेटर की भी जरुरत पड़ी। अभी वे लगभग एक महीने से बिस्तर में है। हालांकि उनकी बीमारी में इलाज के कारण अब थोड़ा सुधार आया है, लेकिन अभी भी उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा है और तबीयत अभी गंभीर बनी हुई है। (CM Bhupesh Meet Father)

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- बाबूजी अस्वस्थ हैं। नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था‌। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था। उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा‌। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री अपने पिता के सेहत की जानकारी चुनाव प्रचार के दौरान भी लेते रहे हैं। वहीं दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अगले ही दिन सीएम ने खुद अस्पताल जाकर उनका हालचाल लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 नवंबर को परिवार के साथ मतदान किया। वे पाटन से प्रत्याशी हैं। CM भूपेश बघेल ने पुश्तैनी गांव कुरूदडीह पहुंचकर अपने पूरे परिवार के साथ लाइन में खड़े होकर मतदान किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश में फिर सरकार बनाने का दावा किया है। (CM Bhupesh Meet Father)

Back to top button
error: Content is protected !!