PM नरेंद्र मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

PM Modi in Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने देश के सर्वोच्च ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ अवॉर्ड से सम्मानित किया, जिसे लेकर PM मोदी ने कहा कि वो इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज एक भारतीय होने के नाते मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। हर पुरस्कार अपने आप में विशेष होता है, लेकिन जब किसी अन्य देश से पुरस्कार मिलता है तो यह महसूस होता है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:- 28 मार्च तक ED रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कहा- जेल से चलाएंगे सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासी जानते हैं कि भूटान के लोग उनके अपने परिवार के सदस्य हैं, भूटान के लोग भी यह जानते हैं और मानते हैं कि भारत उनका परिवार है। हमारे संबंध, मित्रता, आपसी सहयोग और विश्वास अटूट है। इसलिए मेरे लिए आज का यह दिन बहुत विशेष है। भारत और भूटान एक साझी विरासत का हिस्सा है। भारत भगवान बुद्ध की भूमि है, उनकी तपोस्थली है। भारत वह भूमि है, जहां बुद्ध को बोध प्राप्त हुआ था। भूटान ने भगवान बुद्ध की उन शिक्षाओं को आत्मसात किया, उन्हें संरक्षित किया। (PM Modi in Bhutan)

PM मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले 5 सालों में हम दोनों देशों के पारस्परिक सहयोग को नई ऊंचाई देंगे। हम भारत-भूटान के बीच कनेक्टिविटी, ट्रेड, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में नई संभावनाओं पर काम करेंगे। वहीं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा कि पूरे देश की ओर से, सभी भूटानी लोगों की ओर से, मैं भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। (PM Modi in Bhutan)

PM नरेंद्र मोदी के भूटान दौरे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा कि हम अत्यंत आभारी हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त समय के बावजूद भूटान का दौरा किया। हमें मौसम के कारण कुछ समस्याएं थीं, लेकिन बावजूद इसके वे पुरस्कार प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से पहुंचे। हम सभी अत्यंत प्रसन्न हैं। PM मोदी की दो दिवसीय राजकीय भूटान यात्रा पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जैसा कि मैंने बताया, प्रधानमंत्री मोदी पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति और चौथे व्यक्ति हैं जिन्हें भूटान में यह पुरस्कार दिया गया है। यह स्पष्ट रूप से भूटान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। (PM Modi in Bhutan)

इससे पहले वो राजधानी थींपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत हुआ। उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की। भूटान पहुंचने पर प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने पारो एयरपोर्ट पर मोदी का गले मिलकर स्वागत किया। टोबगे ने मोदी से कहा कि स्वागत है मेरे बड़े भाई। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मिलकर खुशी हुई। हमने दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बनाने पर विचार किया। बता दें कि PM मोदी भारत में आम चुनावों के ऐलान होने के बाद किसी विदेश दौरे पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक चुनाव से ठीक पहले भूटान जाकर मोदी ने पड़ोसी देश को उसकी अहमियत का एहसास कराने की कोशिश की है। (PM Modi in Bhutan)

Related Articles

Back to top button