बलौदाबाजार में पंडित चक्रपाणि स्कूल में हुआ राज्योत्सव का आयोजन, समारोह में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी को मिली खूब वाहवाही

Rajyotsav 2022 : बलौदाबाजार में 1 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Rajyotsav 2022) के अवसर पर पंडित चक्रपाणि शासकीय स्कूल मैदान में राज्योत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं पर आधारित रंगोली और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में मैच आज, बारिश के कारण मैच रद्द होने की आशंका

यहां राज्योत्सव समारोह (Rajyotsav 2022) स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में योजनाओं पर आधारित रंगोली एवं फोटो प्रदर्शनी को आम जनता का अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है। दर्शकों और समारोह में आये लोगों को ये रंगोली एवं फोटो प्रदर्शनी काफी पसंद आ रही है। 

यह भी पढ़ें : अब इन 3 देशों से आए अल्पसंख्यकों को मिलेगी राज्य में नागरिकता, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

Rajyotsav 2022

Rajyotsav 2022 में लगाई गई आकर्षक फोटो प्रदर्शनी

जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आयोजित कार्यक्रमों, उनके द्वारा जिले को दी गई सौगातें, फ्लैगशिप योजनाओं, नरवा, गरवा ,घुरवा अऊ बाड़ी,गौठान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, विकास कार्यों, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, नरवा विकास योजना, गोठानों की आर्थिक गतिविधियों, एपीएल परिवारों को राशन कार्ड, राशन वितरण, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, जिला प्रशासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों आदि योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने मोरबी पहुंचकर की घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात, टूटे ब्रिज का किया मुआयना

जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जा रहा प्रचार सामग्रियों का वितरण –

जनसंपर्क के फोटो प्रदर्शनी स्टॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। स्टाॅल पर उपस्थित होकर विभाग के कर्मचारियों द्वारा राज्योत्सव में पहुंच रहे आम जनता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों और नागरिकों को प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button