बलौदाबाजार जिले का आदर्श ग्राम तुलसी पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित, मिलेंगी ये सुविधाएं

Balodabazar News : बलौदाबाजार भाटापारा जिला के सिमगा विकासखण्ड के अन्तिम छोर में शिवनाथ नदी के किनारे बसे ग्राम तुलसी पर्यटक ग्राम के रूप में विकसित हो रहा है। शिवनाथ नदी के पावन खड़ में बसे हवे हमर गांव, पावन नाम तुलसी एखर इहा हावे चारो धाम अपने नाम को चरितार्थ कर रहा है।

यहां पर शासन एवं ग्रामवासियों की सामुहिक सहयोग से विद्युतीकरण, गार्डन, घाट पचरी, हाई मास्क लाइट, मुक्ति धाम बाउंड्रीवाल, रंगमंच, ज्योति कक्ष, सामुदायिक भवन, चेकडेम, सीसी रोड, मैदान समतलीकरण, नौका विहार जैसी योजना का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में इस तारीख को होंगे विधानसभा चुनाव, आचार संहिता हुई लागू

Balodabazar News

Balodabazar News : नदी के किनारे बसा है श्रीराम मंदिर

ग्राम के पश्चिम दिशा में कलकल बहती शिवनाथ नदी के किनारे निषाद समाज द्वारा एक मात्र निर्मित प्रचीन श्री राम मंदिर में स्थापित हैं। जहां राम लक्ष्मण माता सीता को निषाद राज द्वारा नाव में गंगा पार कराते हुए मूर्ति लगी हुई है, जो बेहद ही आकर्षक है। उक्त मूर्ति की तुलना उत्तरप्रदेश के शृंगवेर पूर से की जाती है। वहीं मन्दिर परिसर पेड़ पौधो से लदा हुआ शान्ति का अनुभव कराता है। उसके समीप ही सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम के साथ मन्दिर के नीचे रामघाट पुण्यस्थली है। जहां ग्रामवासियो और आसपास के श्रध्दालु जन स्नान तर्पण अस्थि विसर्जन आदि करते है।

Balodabazar News

गांव में शिवनाथ गंगा आरती

वर्तमान में ग्रामवासियों द्वारा छेरछेरा पुन्नी से भव्य शिवनाथ गंगा आरती भी प्रारंभ किया गया है। जो काफी सरहानीय कदम है। राम मंदिर से उत्तर दिशा में जहां शिवनाथ नदी के मध्य कालदाना का जलमग्न स्वर्णमन्दिर जो अनेक किवदन्तीयो के साथ विराजमान है। वहीं दक्षिण दिशा में शिवनाथ नदी के मध्य मोहान टापू रमणीक पिकनिक स्थल है। उसी स्थल में ही नव निर्मित एनिकेट के कारण साल भर जल भराव रहता है। किसानों को पानी की प्रर्याप्त सुविधा के लिये लिफ्ट एरिकेशन का भी निर्माण राज्य शासन द्वारा किया गया है। ग्राम के मध्य में माँ महामाया का मंदिर स्थित है। जिसको जगदगुरु शंकराचार्य पूरीपीठाधिश्वर पूज्यपाद स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा पूजित कर मन्दिर स्थापित की गयीं है। जहां ग्रामवासियो के साथ दूर दूर से भक्तजन नवरात्रि में मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित कराते है।

यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल, इस क्षेत्र में पुस्तकालय बनकर तैयार

Balodabazar News

Balodabazar News : नदी के किनारे जैतखाम और आश्रम भी मौजूद

ग्राम के उत्तर में तालाब के समीप बाबा गुरूघासीदास जी का जोड़ा जैतखाम के साथ भव्य मंदिर और आश्रम भी है। जहां प्रतिवर्ष जनवरी माह मे सतनामपंथ के अनुयाइयों का मेला लगता है। गांव के अनेक लोक पारंपरिक विधाओ के बांसगीत, राऊतनाचा, सुआ, डण्डा, गड़वा बाजा, गौरागौरी, जसगीत, फागगीत, सत्यनाम धूनी, रामायण मंडली, रामलीला, नाचा, चन्दैनी लोक कलाकार भी ग्राम में उपस्थित है। इसके साथ ही ग्राम से 5 किलोमीटर दूरी पर कबीरपंथियों के केंद्र दामाखेड़ा, 3 किलोमीटर दूरी पर पुरातत्वविक स्थल चितावरी देवी मन्दिर धोबनी, 2 किलोमीटर की दूरी पर मौली माता, शत्ती माता मन्दिर खैरघट स्थित है। जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। गांव के विकास के लिए जिला प्रशासन भी आगें आकर मदद कर रहा है।

Tulsi

Related Articles

Back to top button