बस्तर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

Bastar Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होगी। इसके लिए प्रचार को शोर आज शाम (17 अप्रैल) को थम जाएगा। बता दें कि बस्तर से BJP ने महेश कश्यप को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा पर दांव लगाया है। लोकसभा चुनाव के पहले फेज की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का आज (17 अप्रैल) आखिरी दिन है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के पूरे शेड्यूल की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें:- झेलम नदी में पलटी नाव, 2 बच्चों के साथ 6 लोगों की हुई मौत

वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव की वोटिंग के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। मतदान दलों को 16 अप्रैल को हेलिकॉप्टर से मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया। वोटिंग को देखते हुए 36 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने पहले चरण की वोटिंग के लिए 1961 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 196 संवेदनशील हैं। वहीं सर्वसम्मति से 235 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के तहत बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर के लिए 56 मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से रवाना किया गया। (Bastar Lok Sabha Election)

नक्सलियों से निपटने की तैयारी

वहीं बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा समेत नारायणपुर के लिए 100 और मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से भेजा जाएगा। बस्तर में इस बार कुल 196 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में आपात स्थिति और नक्सली हमले से निपटने के लिए पहली बार हेलिकॉप्टर और चॉपर की तैनाती की जा रही है, ताकि इमरजेंसी की हालत में कोई दिक्कत न आए। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के दौरान गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ मतदान केंद्र में 17 नवंबर 2023 को वोटिंग हुई थी। मतदान के बाद लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में ITBP के हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद हो गए थे। (Bastar Lok Sabha Election)

पहले चरण में मैदान में 11 प्रत्याशी

बता दें कि पहले चरण की बस्तर लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों का भाग्य 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता तय करेंगे। इस सीट में जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्र आता है। यहां महिला मतदाता 7 लाख 68 हजार 88, पुरुष मतदाता 6 लाख 98 हजार 197 और थर्ड जेंडर मतदाता 52 हैं। बस्तर लोकसभा सीट में जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्र आते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इसमें से बस्तर और जगदलपुर विधानसभा सीट में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। वहीं बाकी सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इस बार बस्तर में कांटे की टक्कर है। (Bastar Lok Sabha Election)

Back to top button
error: Content is protected !!