
Bemetara Collector Action: छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच बेमेतरा जिले में 2 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें अनुपस्थिति और निर्वाचन कार्यों में उदासीनता बरतने के वाले छह शिक्षकों को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षकों में विकास कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठेलका), निर्मल ठाकुर (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा) और कमलेश कुमार वर्मा (हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष समेत 33 पार्षद निर्विरोध जीते, जानिए कहां से किसे मिली जीत
इसी तरह नागेश्वर चौहान (सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, केशतरा), मनोज कश्यप (शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला, घिवरी) और चैन सिंह ठाकुर (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, कोंगियाकला) शामिल हैं। निलंबन अवधि के दौरान इन सभी शिक्षकों का मुख्यालय बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है। बेमेतरा कलेक्टर ने निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त करने, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर तीन प्रधान पाठकों समेत 5 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक एलबी गेंदराम डेहरे ग्राम जोगीपुर और चन्द्रिका प्रसाद शिक्षक एलबी ग्राम खैरझिटी ने निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त की गई। इस पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। (Bemetara Collector Action)
कलेक्टर ने 24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण
कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिन प्रधान पाठकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा), नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द) और होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया) शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर निर्धारित समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होता है तो इनके खिलाफ भी एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कलेक्टर लापरवाही बरतने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। (Bemetara Collector Action)