रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों को किया रद्द, CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को घेरा

CM Bhupesh on Train: छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच अलग-अलग रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं तीन ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। रेलवे प्रबंधन के मुताबिक ट्रेनों की रफ्तार​ बढ़ाने ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। इसी वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं लगातार ट्रेन रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब किसी ट्रेन के रद्द होने की सूचना न आती हो। यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं और भाजपा प्रतिदिन ट्रेनें रद्द करवा रही है। CM भूपेश ने कहा अगर ट्रेनें रद्द करके यात्रियों को परेशान करने का ओलंपिक हो जाए, तो भाजपा हर दिन गोल्ड मेडल जीतेगी।

यह भी पढ़ें:- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

ये ट्रेनें रद्द 

  • रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 26 से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 से 5 अक्टूबर तक रद्द। 
  • रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द।
  • गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्द।
  • डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्द।
  • कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्द।
  • वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्द।
  • चांदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्द।
  • गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर से 06 अक्टूबर तक रद्द।
  • बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
  • चेन्नई-बिलासपुर- एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

रूट बदलकर चलेंगी ये ट्रेनें 

रेलवे प्रबंधन के मुताबिक बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली 3 और 10 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर चलेगी। तिरुनेलवेली से चलने वाली तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग रेनिगुंटा-सुलेहल्ली-गुंटकल-सिकंदराबाद- काजीपेट जं-बल्हारशाह होकर चलेगी। बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-एरणाकुलम 9 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर चलेगी।

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।

Related Articles

Back to top button