
Bhupesh Baghel on Sao: छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक भी OBC सीट आरक्षित नहीं होने पर राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जैसा कि मैंने शंका जाहिर की थी उसी के अनुरूप जिला पंचायत में OBC के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है। यह 50 प्रतिशत आबादी वाले OBC समुदाय के साथ ‘विष्णु के सुशासन’ का बड़ा ‘अन्याय’ है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग से इस बार ज्यादा टिकट दिया जाएगा। इसे लेकर भी पूर्व CM बघेल ने सरकार को घेरा है।
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान सर्वाेपरि: मुख्यमंत्री साय
उन्होंने कहा कि OBC के लिए इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता है। पहले अधिकार छीन लिए और अब कह रहे कि अनारक्षित सीट से टिकट देंगे। उसको तो ऐसे भी नहीं रोक सकते, कोई भी उन सीटों से चुनाव लड़ सकता है। बीजेपी खैरात बांटने जैसा बात कर रही है। पिछली बार 27 में 7 सीट OBC के लिए आरक्षित थी। अभी 33 में से एक भी नहीं है। उन्हें शर्म भी नहीं आ रही है। भाजपा आरक्षण विरोधी है। वहीं उन्होंने डिप्टी CM अरुण साव पर भी तंज कसा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वकील होकर भी अरुण साव अनर्गल बातें कर रहे हैं। मुझे अरुण साव के वकालत के ज्ञान पर अब शंका हो रही है। संविधान में हुए 73वें और 74वें संशोधन में कहीं भी निकाय या पंचायत के 5 सालों के कार्यकाल बीतने के बाद भी उसे और बढ़ाने का उल्लेख नहीं है। (Bhupesh Baghel on Sao)
PCC चीफ बैज ने सरकार को घेरा
बघेल ने कहा कि अरुण साव ने एक असंवैधानिक विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया, जिस पर आज तक राज्यपाल महोदय में हस्ताक्षर नहीं किए हैं। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी सरकार में बस्तर से सरगुजा तक 25 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था थी। भाजपा सरकार की आरक्षण व्यवस्था से OBC समाज को बड़ा नुकसान हुआ है। राजभवन में पेंडिंग आरक्षण विधेयकों को पास करवा कर आरक्षण का लाभ देना था। आने वाले चुनाव में OBC वर्ग प्रदेश सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। सरकार इस मसले पर फंस चुकी है। कांग्रेस इस विषय को लेकर OBC समाज के साथ है। बैज ने कहा कि OBC को अनारक्षित सीटों से लड़ाकर भाजपा कोई एहसान नहीं करने वाली है। (Bhupesh Baghel on Sao)