Trending

Kurud BJP Jail Bharo Andolan: राज्य सरकार के खिलाफ BJP ने किया जेल भरो आंदोलन, विधायक समेत 2900 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

BJP Jail Bharo Andolan: जिला धमतरी के कुरूद में राज्य सरकार के वादाखिलाफी, खाद बीज की भारी कमी, अघोषित बिजली कटौती किसानों को जबरदस्ती गोबर खाद खरीदने, शराब बंदी के साथ छलावा सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन किया गया। जेल भरो आंदोलन में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर एवं धमतरी विधायक रंजना साहू, निरंजन सिन्हा, कमलेश ठोकने, कुरूद भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, भानू चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, रघुनंदन साहू, आनंद गांधी पूर्व सभापति ज.पं.,  गौकरण साहू सहित 2900 कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।

यह भी पढ़ें:- Balodabazar Family Court: कुटुम्ब न्यायालय में सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 जुलाई को होगी आयोजित

कुरूद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि किसान का मध्यमकालीन कर्ज, दीर्घकालीन कर्ज आज तक माफ नही हुआ, कुरूद विधानसभा में 30 सोसायटी है जहां किसानों को खाद बीज की किल्लत हो रही है। सरकार भी खाद खरीदती है और दुकानदार भी खाद खरीदती है लेकिन भाव में काफी अंतर क्यों। श्री चंद्राकर ने सरकार को चुनौती देते हुये कहा कि किसानो को दो साल का बोनस नही मिलेगा, बिजली बिल हाफ नही हुआ। सरकार द्वारा अपने चुनावी वादा से एक भी वादा पूरा नही है। प्रदेश में खाद का संकट, बिजली का संकट, ऋण का संकट, खाद की कालाबाजारी कर किसानो के साथ धोखाधड़ी है। (BJP Jail Bharo Andolan)

 

विधायक चंद्राकर ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो टेलीफोन से ही विकास कार्याे की स्वीकृति हो जाती थी लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कुरूद विधानसभा के 160 गांवो में 3 साल में एक भी ऐतिहासिक कार्य नही किया है। क्षेत्र में शराब माफिया, रेत माफिया जैसे अवैध कार्याे को अंजाम देने में कोई कमी नही रखा है। हर तरफ माफिया का बोलबाला है।

धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि समय में खाद, बीज, अघोषित बिजली कटौती, बिजली कनेक्शन लेने जैसे तमाम समस्यों से प्रदेश के किसान परेशान है। आज भी किसानो को 50 हजार कनेक्शन बाकी है लेकिन टारगेट सिर्फ 20 हजार पंप कनेक्शन का है। इस तरह से किसान हर क्षेत्र में समस्या से जूझ रहे है। (BJP Jail Bharo Andolan)

डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर जेल भरो आंदोलन पुरानी मंडी कुरूद से निकलकर पुराना बाजार चैक, सरोजनी चैक, कारगिल चैक होते हुये सभी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को जमकर कोसते हुये नारेबाजी की और अस्थायी जेल इंडोर स्टेडियम कुरूद में अपनी गिरफतारी दी। जहां प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को धारा 107, 116 एवं 151 के तहत गिरफ्तारी कर मुचलके में रिहा किया गया। जेल भरो आंदोलन में कुरूद एसडीएम आर के कृपाल, एसडीओपी अभिषेक केशरी, थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य, तहसीलदार तारसिंह खरे, सीएमओ दीपक खाडे सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात थे। (BJP Jail Bharo Andolan)

Related Articles

Back to top button