30 स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी , कई अभी भी लापता, जारी है रेस्क्यू

Boat Sinks : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ जहां 30 स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई. इस हादसे का शिकार हुए 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन कई छात्र अभी भी लापता हैं और उन्हें बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़े :- हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं को सशक्त बनाने का करेगी काम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

ये हादसा बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास का बताया जा रहा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि करीब 10 बजे गांव के बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे और उसमें कुछ महिलाएं भी सवार थीं. हादसे की वजह अचानक नाव की रस्सी टूटने (Boat Sinks) को बताया गया.

https://x.com/PTI_News/status/1702214557031088466?s=20

यह भी पढ़े : – नेशनल हाइवे 130 में दो यात्री बसों की आमने सामने भिड़त, 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक नाव की रस्सी टूटने से नाव का संतुलन बिगड़ा जिस वजह से वो पलट गई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि,”इस हादसे पर DM से बातचीत हुई है और वो मामले पर नजर रख रहे हैं. सीएम नीतीश ने पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है. (Boat Sinks)

यह भी पढ़े : – छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, पेयजल के लिए उत्कृष्ट काम करने पर मिला सम्मान

Related Articles

Back to top button