न्यूज डेस्क।
देश की राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर को सुनकर देश भर में खलबली मच गई है।
दरअसल दिल्ली पुलिस को अलकायदा के नाम से एक ईमेल मिला है जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है। खबर के मिलते हैं एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। देश की सुरक्षा एजेंसी अभी अलर्ट हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम आए ई-मेल मिला था, जिसमें कहा गया कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं, और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।