रायपुर। छत्तीसगढ़
देशभर में 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। रक्षाबंधन भाई बहन का पावन त्यौहार है। इस बार रक्षाबंधन पर सबसे खास बात यह रहेगी की इस बार कोई भद्र काल नहीं होगा। इसका मतलब बहनें पूरे दिन में कभी भी अपने भाई को राखी बांध सकेंगे।
धार्मिक नजरिये से बहुत ही पावन है अगस्त का महीना, पढ़ें इसकी खासियत
रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा। खास बात यह कि रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा काल नहीं होगा यानि इस त्योहार पर अशुभ भद्रा का साया नहीं होगा ।
छत्तीसगढ़ के इन जांबाज अफसरों को मिला IPS अवार्ड, भारत सरकार से मिलेगा सम्मान
पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा 21 अगस्त 2021 शनिवार को शाम 6.10 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 .01 बजे तक रहेगी। इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त रहेगा।