सीएम भूपेश की ‘लोकवाणी’ का 20वां संस्करण, कही ये महत्वपूर्ण बातें

रायपुर। छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रेडियो प्रसारण “लोकवाणी” का 20वा संस्करण आज शनिवार को प्रसारित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री बघेल ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातों के बारे में चर्चा की।

अपनी रेडियो वार्ता में सीएम बघेल ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ वासियों को हरेली त्यौहार की बधाई दी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार हरेली साल का सबसे पहला त्यौहार होता है। सीएम बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने हरेली त्यौहार के साथ-साथ पांच और बड़े त्योहारों पर सरकारी छुट्टी घोषित की है।

विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!