CG Covid: सावधान…थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

CG Covid: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले फिर डराने लगे हैं। कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 94 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद एक्विट मरीजों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है, जिनका इलाज जारी है। वहीं रायपुर के बाद दुर्ग कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं रायपुर में 19 और बिलासपुर में 11 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दर 1.48 के करीब पहुंच चुका है, जो चिंताजनक है, क्योंकि इससे पहले प्रदेश में सिर्फ 5 से 6 मरीज मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें:- CM Foreign Tour: 20 जून को विदेश दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल, पर्यावरण सेमिनार में होंगे शामिल

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 883 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 828 हो गई है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1 हजार 534 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्विट मामले 5,119 हैं। पॉजिटिविटी दर 7.71% है। (CG Covid)

गुजरात में मिले 234 नए मामले

वहीं गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 234 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,27,399 हो गयी है। इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,946 पर ही स्थिर रही। अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 159 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए। गुजरात में अब तक कुल 12,15,192 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,261 हो गयी है। (CG Covid)

बता दें कि मार्च के बाद नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी। अप्रैल और मई में कोरोना के मामले बहुत कम हो गए थे। पूरे महीने में 150 से कम और मई के महीने में 200 से कम मरीज मिले। अप्रैल महीने में ऐसा 5 से 6 बार हुआ जब प्रदेश में संक्रमण दर शून्य तक पहुंच गई थी। यानी उन दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। इसके बाद जून के शुरुआती दिनों से ही कोरोना के मामले बढ़ने लगे। (CG Covid)

लापरवाही ने पड़ जाए भारी…

गौरतलब है कि जनवरी 2022 तीसरी लहर समाप्त होने के साथ ही कई प्रतिबंध हटा लिए गए थे। प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना हटाया तो लोगों ने इसे मास्क नहीं पहनने के आदेश के तौर पर ले लिया। सामान्य जन जीवन से मास्क, शारीरिक दूरी और अन्य सावधानियां गायब हो गई। इसी लापरवाही की वजह से कोरोना का खतरा फिर से बढ़ा है। 31 मई को प्रदेश भर में 12 नए लोग संक्रमित मिले थे। उसी दिन अप्रैल-मई के बाद पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 50 पार पहुंची थी। दो हफ्ते के भीतर ये 4 गुना मरीज एक दिन में मिल रहे हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या तीन गुना के करीब बढ़ चुकी है।

कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

डॉक्टर्स का कहना है कि अब भी स्थितियां गंभीर नहीं हैं। ऐसा होने से पहले लोगों को संभलने की जरूरत है। सावधान रहें। मास्क लगाकर रखें, भीड़भाड़ से बचें। हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहे। और सबसे बड़ी बात लक्षण दिखते ही जांच कराएं। बीमार हो गए तो डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें। घर में इलाज करा रहे हैं तो होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करे। ऐसा नहीं किया तो एक बीमार व्यक्ति संपर्क में आने वाले कई लोगों में ये बीमारी फैला सकता है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना फिर जरूरी हो गया है।

Related Articles

Back to top button