चुनाव संबंधित कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, 59 कर्मचारियों को जारी किया गया नोटिस

CG Notice to Employees: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को संपन्न हो गया। इसके बाद दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए मतदान दलों का दूसरा प्रशिक्षण हुआ। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम NIT रायपुर और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हुआ। इस दौरान अनुपस्थित 23 कर्मचारियों को मिला शो कॉस नोटिस भेजा गया है। साथ ही संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह धमतरी में भी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के निगरानी दलों की कार्रवाई जारी, अब तक 66 करोड़ 33 लाख रुपए कैश और सामान जब्त

धमतरी में भी निर्वाचन संबंधी काम में लापरवाही बरतने पर तीन दिनों के अंदर 3 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही 36 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। ये कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने की है। इस कार्रवाई से अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में सिहावा के लिए गठित मतदान दल, अधिकारी और पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण स्थानीय मेनोनाइट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था। (CG Notice to Employees)

3 दिसंबर को आएंगे दोनों चरणों के रिजल्ट

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने इस प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर मतदान अधिकारी और प्रशिक्षण में शराब पीकर आने पर दो मतदान अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। वहीं बिना किसी पूर्व सूचना या जानकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 36 पीठासीन और मतदान अधिकरियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने खुद उपस्थित होकर तत्काल प्रस्तुत करने को कहा गया है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ। वहीं दोनों चरणों के रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे। (CG Notice to Employees)

Back to top button